ETV Bharat / sports

World Cup 2023 : वर्ल्ड क्रिकेट के बादशाह हैं विराट कोहली, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में ये दो रिकॉर्ड बनाने की तैयारी - virat kohli records

बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में आज खेले जाने वाले मैच में सभी की नजरें भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी. पुणे के मैदान में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट, आज 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

virat kohli
विराट कोहली
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 11:14 AM IST

पुणे : भारत और बांग्लादेश के बीच आज एमसीए स्टेडियम पुणे में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 17वां लीग मैच खेला जायेगा. भारत अपने विजयी अभियान को जारी रखने के लिए मैदान पर उतरेगा, सभी 3 मैचों में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है. वहीं, हर एक मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी मैच में 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. वैसे भी आज विराट एमसीए स्टेडियम में खेलेंगे, जो उन्हें काफी रास आता है.

महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड दांव पर
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से मात्र 35 रन दूर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट अगर 35 रन बना लेते हैं, तो वो श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे. विराट के नाम 25,923 इंटरनेशनल रन हैं. उन्होंने अभी तक 77 शतक, 134 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं.

  • Virat Kohli needs 35 runs to surpass Mahela Jayawardene to become 4th highest run scorer in international cricket. pic.twitter.com/5QwkCjJzVb

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सबसे तेज 26,000 इंटरनेशनल रन बनाने से मात्र 77 रन दूर
विराट कोहली ने 510 इंटरनेशनल मैचों की 566 पारियों में 53.78 के शानदार औसत से कुल 25,923 रन बनाए हैं. अगर वो अगली 34 पारियों में केवल 77 रन भी बनाते हैं, तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि विराट बांग्लादेश के खिलाफ आज खेले जाने वाले मैच में ही यह कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे.

  • Even if Virat Kohli scores only 77 runs in the next 34 innings, he will become the fastest to complete 26,000 runs in International cricket.

    - The GOAT. pic.twitter.com/lpoTQ9F4y0

    — Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Virat Kohli in International cricket:

    Matches - 510
    Innings - 566
    Runs - 25,923
    Average - 53.78
    Hundreds - 77
    Fifties - 134
    Fours - 2563
    Sixes - 283
    Double Hundreds - 7

    King Kohli just 77 runs away to becomes fastest ever to complete 26,000 runs in Int'l cricket - THE GOAT. pic.twitter.com/FaNcGaaZ6w

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुणे में खूब गरजता है विराट का बल्ला
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पुणे के एमसीए स्टेडियम में आग उगलता है. इस मैदान पर उनके अब तक के आंकड़े बहुत शानदार हैं. विराट ने इस मैदान पर 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 64 के औसत और 91.99 के स्ट्राइक रेट से कुल 448 रन बनाए हैं. इन सभी 7 मैचों में उनका स्कोर 61(85), 122(105), 29(29), 107(119), 56(60), 66(79), 7(10) रहा है. विराट ने इस मैदान पर 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन है.

ये भी पढ़ें :-

पुणे : भारत और बांग्लादेश के बीच आज एमसीए स्टेडियम पुणे में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 17वां लीग मैच खेला जायेगा. भारत अपने विजयी अभियान को जारी रखने के लिए मैदान पर उतरेगा, सभी 3 मैचों में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट में अभी तक अजेय है. वहीं, हर एक मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी मैच में 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. वैसे भी आज विराट एमसीए स्टेडियम में खेलेंगे, जो उन्हें काफी रास आता है.

महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड दांव पर
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से मात्र 35 रन दूर हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में विराट अगर 35 रन बना लेते हैं, तो वो श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जायेंगे. विराट के नाम 25,923 इंटरनेशनल रन हैं. उन्होंने अभी तक 77 शतक, 134 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं.

  • Virat Kohli needs 35 runs to surpass Mahela Jayawardene to become 4th highest run scorer in international cricket. pic.twitter.com/5QwkCjJzVb

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सबसे तेज 26,000 इंटरनेशनल रन बनाने से मात्र 77 रन दूर
विराट कोहली ने 510 इंटरनेशनल मैचों की 566 पारियों में 53.78 के शानदार औसत से कुल 25,923 रन बनाए हैं. अगर वो अगली 34 पारियों में केवल 77 रन भी बनाते हैं, तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 26,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. हालांकि फैंस को उम्मीद है कि विराट बांग्लादेश के खिलाफ आज खेले जाने वाले मैच में ही यह कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे.

  • Even if Virat Kohli scores only 77 runs in the next 34 innings, he will become the fastest to complete 26,000 runs in International cricket.

    - The GOAT. pic.twitter.com/lpoTQ9F4y0

    — Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Virat Kohli in International cricket:

    Matches - 510
    Innings - 566
    Runs - 25,923
    Average - 53.78
    Hundreds - 77
    Fifties - 134
    Fours - 2563
    Sixes - 283
    Double Hundreds - 7

    King Kohli just 77 runs away to becomes fastest ever to complete 26,000 runs in Int'l cricket - THE GOAT. pic.twitter.com/FaNcGaaZ6w

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुणे में खूब गरजता है विराट का बल्ला
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पुणे के एमसीए स्टेडियम में आग उगलता है. इस मैदान पर उनके अब तक के आंकड़े बहुत शानदार हैं. विराट ने इस मैदान पर 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 64 के औसत और 91.99 के स्ट्राइक रेट से कुल 448 रन बनाए हैं. इन सभी 7 मैचों में उनका स्कोर 61(85), 122(105), 29(29), 107(119), 56(60), 66(79), 7(10) रहा है. विराट ने इस मैदान पर 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन है.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.