ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs BAN: शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास, बस इतने रन बनते ही बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज - भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ समय से वाइट बॉल क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे है. अब गिल के पास विश्व कप 2023 के 17वें मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. गिल वनडे क्रिकेट में अपने नाम बांग्लादेश के खिलाफ 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं.

Shubman Gill
शुभमन गिल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 4:44 PM IST

हैदराबाद: पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2013 का 17वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के पास एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. गिल के पास मौका होगा कि वो भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धनव का रिकॉर्ड तोड़ भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएं. इसके साथ ही गिल के पास दुनिया के सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हशिम आमला को भी मात देने का मौका होगा.

शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास
शुभमन गिल ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 36 मैचों की 36 पारियों में 64.43 की औसत और 103.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 1933 रन अब तक बनाए हैं. इस दौरान गिल के बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक भी निकले हैं. गिल ने भारत के लिए दोहरा शतक भी लगाया है. उनका उच्चतम स्कोर 208 रन है. अब शुभमन गिल के पास मौका होगा कि वो 3 परियों में 67 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाए.

  • Shubman Gill in ODI Cricket:

    Matches - 36
    Innings - 36
    Runs - 1933
    Average - 64.43
    Strike rate - 103.09
    Hundreds - 6
    Fifties - 9
    Highest score - 208

    Shubman Gill needs just 67 runs in next 3 inns to becomes fastest ever to score 2000 runs in ODIs - The Prince of World Cricket. pic.twitter.com/Eko3vpxyqn

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हशिम आमला को गिल दे सकते हैं मात
विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड हशिम आमला के नाम दर्ज है. उन्होंने 40 वनडे पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए थे. आमला ने भारत के खिलाफ 9 मार्च 2008 को 41 पारियों में 2000 रन पूरे किए. अब बांग्लादेश के खिलाफ अगर गिल 67 रन बना लेते हैं तो आमला को पीछे छोड़ते हुए विश्व के सबसे तेज 2000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

शिखर और सिद्दू से आगे निकलने का मौका
भारत की ओर से सबसे तेज 2000 रन पूरे करने के मामले में अभी शिखर धवन नंबर 1 पर मौजूद हैं. उन्होंने 48 पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए थे. अब गिल उनसे नंबर 1 का ताज छीन सकते हैं. धवन के बाद नवजोत सिंह सिद्दू नंबर 2 पर काबिज हैं. जिन्होंने 52 पारियों में 2000 रन पूरे किए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 IND vs BAN: हार्दिक को लगी पैर में चोट, कोहली ने विश्व कप 2023 में पहली बार गेंदबाजी

हैदराबाद: पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2013 का 17वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के पास एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है. गिल के पास मौका होगा कि वो भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धनव का रिकॉर्ड तोड़ भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएं. इसके साथ ही गिल के पास दुनिया के सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हशिम आमला को भी मात देने का मौका होगा.

शुभमन गिल रच सकते हैं इतिहास
शुभमन गिल ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 36 मैचों की 36 पारियों में 64.43 की औसत और 103.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 1933 रन अब तक बनाए हैं. इस दौरान गिल के बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक भी निकले हैं. गिल ने भारत के लिए दोहरा शतक भी लगाया है. उनका उच्चतम स्कोर 208 रन है. अब शुभमन गिल के पास मौका होगा कि वो 3 परियों में 67 रन बनाकर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाए.

  • Shubman Gill in ODI Cricket:

    Matches - 36
    Innings - 36
    Runs - 1933
    Average - 64.43
    Strike rate - 103.09
    Hundreds - 6
    Fifties - 9
    Highest score - 208

    Shubman Gill needs just 67 runs in next 3 inns to becomes fastest ever to score 2000 runs in ODIs - The Prince of World Cricket. pic.twitter.com/Eko3vpxyqn

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हशिम आमला को गिल दे सकते हैं मात
विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड हशिम आमला के नाम दर्ज है. उन्होंने 40 वनडे पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए थे. आमला ने भारत के खिलाफ 9 मार्च 2008 को 41 पारियों में 2000 रन पूरे किए. अब बांग्लादेश के खिलाफ अगर गिल 67 रन बना लेते हैं तो आमला को पीछे छोड़ते हुए विश्व के सबसे तेज 2000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

शिखर और सिद्दू से आगे निकलने का मौका
भारत की ओर से सबसे तेज 2000 रन पूरे करने के मामले में अभी शिखर धवन नंबर 1 पर मौजूद हैं. उन्होंने 48 पारियों में अपने 2000 रन पूरे किए थे. अब गिल उनसे नंबर 1 का ताज छीन सकते हैं. धवन के बाद नवजोत सिंह सिद्दू नंबर 2 पर काबिज हैं. जिन्होंने 52 पारियों में 2000 रन पूरे किए हैं.

ये खबर भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 IND vs BAN: हार्दिक को लगी पैर में चोट, कोहली ने विश्व कप 2023 में पहली बार गेंदबाजी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.