ETV Bharat / sports

IND vs BAN: जडेजा ने पहले हवा में उड़ते हुए पकड़ा अद्भुत कैच और फिर फील्डिंग कोच से की मेडल की मांग, जाने क्या है पूरी बात - जडेजा ने पकड़ा कैच

पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप 2023 का 17वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत की टीम बांग्लादेश से मिले लक्ष्य का पीछा कर रही है. उससे पहले बांग्लादेश की पारी के दौरान भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपनी शानदार फील्डिंग से मैदान पर धमाल मचा दिया था. उन्होंने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ सभी को हैरान कर दिया. (World Cup 2023)

Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 7:13 PM IST

पुणे : आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा धमाल मचा रहे हैं. जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से ज्यादा ध्यान अपनी फील्डिंग से खींचा है. उन्होंने विश्व कप 2023 के 17वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हवा में उड़ते हुए शानदार कैच पकड़कर कमाल कर दिया. उनकी इस बेहतरीन फील्डिंग की वजह से बांग्लादेश ने अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर का विकेट भी खो दिया. इस कैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर जडेजा के इस कैच और कैच के बाद आए रिएक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जडेजा ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तभी रविंद्र जडेजा ने सुपरमैन वाला अवतार दिखाया और हवा में उड़ते हुए एक हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया. भारत की ओर से बांग्लादेश की पारी का 43वें ओवर जसप्रीत बुमराह डालने के लिए आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर मुश्फिकुर ने तमतमाता हुआ कट शॉट लगाया लेकिन गेंद सीधे प्वाइंट्स पर खड़े रविंद्र जडेजा के हाथो में चली गई. उन्होंने इस असंभव दिख रहे कैच को डाइव लगाकर पकड़ लिया और मुश्फिकुर रहीम की पारी का अंत 38 रनों पर कर दिया.

जडेजा ने किया किसको इशारा
जडेजा ने कैच पकड़े के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ एक इशारा किया. इसमें वो मेडल पहनाने का इशारा कर रहे हैं. बता दें कि भारतीय टीम के कोचिंग स्टाप ने बेहतरीन फील्डर को मेडल देने की मुहिम चालू की है. पहले मैच में ये मेडल विराट कोहली को शानदार कैच के लिए मिला और फिर दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर ने इस पर कब्जा किया और तीसरे मैच में केएल राहुल को मिला. अब इस पर रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग कोच को इशारा कर अपनी दावेदारी ठोक दी है.

मैच का हाल
इस मैच में जडेजा ने फील्डिंग के अलावा गेंद में भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जडेजा ने लिटन दास को 66 और संन्तो को 8 रन पर आउट किया. इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नकुसान पर 256 रन बनाए. भारत की टीम अब तक 6 ओवर में बिना विकेट खोए 37 रन बना चुकी है. क्रीज पर रोहित शर्मा 31 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs BAN: Hardik Pandya की चोट पर आया बड़ा अपडेट, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं करेंगे फील्डिंग और बॉलिंग

पुणे : आईसीसी विश्व कप 2023 में भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा धमाल मचा रहे हैं. जडेजा ने अपनी गेंदबाजी से ज्यादा ध्यान अपनी फील्डिंग से खींचा है. उन्होंने विश्व कप 2023 के 17वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हवा में उड़ते हुए शानदार कैच पकड़कर कमाल कर दिया. उनकी इस बेहतरीन फील्डिंग की वजह से बांग्लादेश ने अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर का विकेट भी खो दिया. इस कैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर जडेजा के इस कैच और कैच के बाद आए रिएक्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

जडेजा ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तभी रविंद्र जडेजा ने सुपरमैन वाला अवतार दिखाया और हवा में उड़ते हुए एक हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया. भारत की ओर से बांग्लादेश की पारी का 43वें ओवर जसप्रीत बुमराह डालने के लिए आए. इस ओवर की तीसरी गेंद पर मुश्फिकुर ने तमतमाता हुआ कट शॉट लगाया लेकिन गेंद सीधे प्वाइंट्स पर खड़े रविंद्र जडेजा के हाथो में चली गई. उन्होंने इस असंभव दिख रहे कैच को डाइव लगाकर पकड़ लिया और मुश्फिकुर रहीम की पारी का अंत 38 रनों पर कर दिया.

जडेजा ने किया किसको इशारा
जडेजा ने कैच पकड़े के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ एक इशारा किया. इसमें वो मेडल पहनाने का इशारा कर रहे हैं. बता दें कि भारतीय टीम के कोचिंग स्टाप ने बेहतरीन फील्डर को मेडल देने की मुहिम चालू की है. पहले मैच में ये मेडल विराट कोहली को शानदार कैच के लिए मिला और फिर दूसरे मैच में शार्दुल ठाकुर ने इस पर कब्जा किया और तीसरे मैच में केएल राहुल को मिला. अब इस पर रविंद्र जडेजा ने फील्डिंग कोच को इशारा कर अपनी दावेदारी ठोक दी है.

मैच का हाल
इस मैच में जडेजा ने फील्डिंग के अलावा गेंद में भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जडेजा ने लिटन दास को 66 और संन्तो को 8 रन पर आउट किया. इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नकुसान पर 256 रन बनाए. भारत की टीम अब तक 6 ओवर में बिना विकेट खोए 37 रन बना चुकी है. क्रीज पर रोहित शर्मा 31 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ये खबर भी पढ़ें : IND vs BAN: Hardik Pandya की चोट पर आया बड़ा अपडेट, बांग्लादेश के खिलाफ नहीं करेंगे फील्डिंग और बॉलिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.