ETV Bharat / sports

भारत की पारी लड़खड़ाई! ट्रेविस हेड ने पकड़ा रोहित शर्मा का हैरतअंगेज कैच, मैदान पर छाया सन्नाटा - विश्व कप 2023 फाइनल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के फाइनल मैच में टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत देने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. रोहित एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गए. उनका कैच ट्रेविस हेड ने पकड़ा. उनके आउट होते ही मैदान पर सन्नाटा छा गया.

Rohit Sharma out
रोहित शर्मा आउट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 19, 2023, 3:08 PM IST

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी कर रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर तेज-तर्रार पारी खेली लेकिन वो अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और अर्धशतक पूरा करने से पहले ही पवेलियन लौट गई. रोहित के आउट होते ही मैदान पर पूरी तरह सन्नाटा छा गया.

हेड ने पकड़ा रोहित का बेहतरीन कैच
इस मैच में रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने के लिए शुभमन गिल के साथ आए. गिल 4 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित ने मौर्चा संभाला और आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाकर 47 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा एक बेहतरीन कैच के चलते आउट हुए.

रोहित भारत की पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौटे. वो ग्लेन मैक्सवेल की स्पिन गेंद को आगे बढ़कर स्टेडियम में बाहर मारने के लिए निकले लेकिन गेंद हवा में झूल गई और ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने पीछे की ओर भागते हुए एक शानदार कैच पकड़ा. हेड ने पहले भागकर काफी ज्यादा ग्राउंड कवर किया और फिर छलांग लगाते हुए रोहित का हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया.

भारत ने अब तक फाइनल मैच में 11 ओवर में 82 रन पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. भारत की ओर से शुभमन गिल 4 रन, रोहित शर्मा 47 रन और श्रेयस अय्यर 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

ये खबर भी पढ़ें : वर्ल्ड कप फाइनल से पहले शुभमन गिल बोले, 'बचपन में बर्दाश्त नहीं होती थी ऑस्ट्रेलिया की जीत'

अहमदाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी कर रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर तेज-तर्रार पारी खेली लेकिन वो अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और अर्धशतक पूरा करने से पहले ही पवेलियन लौट गई. रोहित के आउट होते ही मैदान पर पूरी तरह सन्नाटा छा गया.

हेड ने पकड़ा रोहित का बेहतरीन कैच
इस मैच में रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने के लिए शुभमन गिल के साथ आए. गिल 4 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित ने मौर्चा संभाला और आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाकर 47 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा एक बेहतरीन कैच के चलते आउट हुए.

रोहित भारत की पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन लौटे. वो ग्लेन मैक्सवेल की स्पिन गेंद को आगे बढ़कर स्टेडियम में बाहर मारने के लिए निकले लेकिन गेंद हवा में झूल गई और ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने पीछे की ओर भागते हुए एक शानदार कैच पकड़ा. हेड ने पहले भागकर काफी ज्यादा ग्राउंड कवर किया और फिर छलांग लगाते हुए रोहित का हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया.

भारत ने अब तक फाइनल मैच में 11 ओवर में 82 रन पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. भारत की ओर से शुभमन गिल 4 रन, रोहित शर्मा 47 रन और श्रेयस अय्यर 4 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.

ये खबर भी पढ़ें : वर्ल्ड कप फाइनल से पहले शुभमन गिल बोले, 'बचपन में बर्दाश्त नहीं होती थी ऑस्ट्रेलिया की जीत'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.