चेन्नई : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में विश्व कप का पांचवा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबजी कर रही है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खलते हुए 15 ओवर में एक विकेट खोकर 70 रन बना लिए है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज कर लिया है.
वॉर्नर बने सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
डेविड वॉर्नर ने विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने पारी के सातवें ओवर में हार्दिक पांड्या को स्ट्रेट ड्राइव के जरिए चौका लगाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया. डेविड वॉर्नर ने इसी के साथ वनडे विश्व कप में 19 पारियों में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वो विश्व कप के इतिहास के सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
-
David Warner becomes the fastest to has completed 1000 runs in ODI World Cups.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- Warner created history...!!! pic.twitter.com/NPe33KD6A4
">David Warner becomes the fastest to has completed 1000 runs in ODI World Cups.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 8, 2023
- Warner created history...!!! pic.twitter.com/NPe33KD6A4David Warner becomes the fastest to has completed 1000 runs in ODI World Cups.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 8, 2023
- Warner created history...!!! pic.twitter.com/NPe33KD6A4
सचिन और डिविलियर्स से आगे निकले वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने ये मुकाम अपने नाम करते हुए भारत केपूर्व दिग्गज बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है. सचिन और डिविलियर्स ने वनडे विश्व कप में अपने 1000 रन पूरे करने के लिए 20-20 पारियां ली थीं और डेविड वॉर्नर ने ये मुकाम केवल 19 पारियों में हासिल कर लिया है.
रोहित के पास होगा वॉर्नर को पीछे छोड़ने का मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी वनडे विश्व कप में सबसे तेज हजार बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अब तक 17 पारियों में 978 रन हैं. अब रोहित के पास मौका होगा कि वो वार्नर को पछाड़ने के बाद सबसे तेज वनडे विश्व कप में 100 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएं. रोहित को वॉर्नर को पीछे छोड़ने के लिए केवल 22 रनों की जरूरत हैं.
-
David Warner is the fastest player to score 1000 ODI runs in ODI World Cups. 🔥 pic.twitter.com/PDDnvXYOH3
— CricTracker (@Cricketracker) October 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">David Warner is the fastest player to score 1000 ODI runs in ODI World Cups. 🔥 pic.twitter.com/PDDnvXYOH3
— CricTracker (@Cricketracker) October 8, 2023David Warner is the fastest player to score 1000 ODI runs in ODI World Cups. 🔥 pic.twitter.com/PDDnvXYOH3
— CricTracker (@Cricketracker) October 8, 2023
वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
वनडे विश्व कप के इतिहास में सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने 1000 रन बनाने के लिए 20 पारियां लीं तो वहीं, विव रिचर्ड्स सौरव गांगुली ने 21-21 पारियों में 1000 रन पूरे किए. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्क वॉ ने 1000 रन बनाने के लिए 22 पारियां लीं.