नई दिल्ली : आईसीसी विश्व कप 2023 भारत में खेला जा रहा है. भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर गेंद स्पिन और टर्न होने की उम्मीद लगभग हर टीम कर रही है. ऐसे में हर टीम के स्पिन गेंदबाज इन पिचों पर विकेट चटकाने के लिए तैयार हैं. विश्व कप 2023 के लिए हर टीम में कई बेहतरीन स्पिनर्स को शामिल किया गया है. अब तक विश्व कप 2023 के 6 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान स्पिन गेंदबाज का दबदबा खूब देखने को मिला है. तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिन गेंदबाजों ने अब तक ज्यादा विकेट चटकाए हैं. विश्व कप 2023 के अब तक के टॉप 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों 5 स्पिनर्स शामिल हैं. तो आइए आज जानते हैं कि वो कौन से स्पिन गेंदबाज होंगे जो विश्व कप 2023 में भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों का फायदा उठाते हुए नजर आएंगे.
-
Which spinner will end World Cup 2023 with the most wickets? pic.twitter.com/jbJDDtBLI1
— CricTracker (@Cricketracker) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Which spinner will end World Cup 2023 with the most wickets? pic.twitter.com/jbJDDtBLI1
— CricTracker (@Cricketracker) October 9, 2023Which spinner will end World Cup 2023 with the most wickets? pic.twitter.com/jbJDDtBLI1
— CricTracker (@Cricketracker) October 9, 2023
- कुलदीप यादव - टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव विश्व कप 2023 के लीडिंग विकेट टेकर बन सकते हैं. कुलदीप के पास गेंद को दोनों तरफ घुमाने की कला है. ऐस में अगर उन्हें पिच से मदद मिलती है तो वो किसी भी टीम को घुटनों पर ला सकते हैं. कुलदीप ने अब तक 1 मैच में 2 विकेट हासिल किए हैं.
- राशिद खान - अफगानिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज राशिद खान विश्व कप 2023 के सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं. उनके पास भारत में खेलने का अनुभव है. वो आईपीएल में भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर खूब विकेट चटकाते हुए नजर आते हैं. उन्होंने अभी तक विश्व कप 2023 में एक मैच खेला और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला है.
- रविंद्र जडेजा - भारतीय टीम के बाएं हाथ अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंद को घुमा कर दिखा दिया कि वो भारतीय पिचों पर कितना खतरनाक साबित हो सकते हैं. जडेजा इस विश्व कप में सबसे सफल स्पिन गेंदबाज बनने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने अब तक 1 मैच में 3 विकेट हासिल कर लिए हैं.
- मिशेल सेंटनर - न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मिशेल सेंटनर अपने जलवा विश्व कप 2023 जमकर दिखा रहे है. वो अब तक 2 मैचों में 7 विकेट लेकर विश्व कप 2023 के नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं. उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 5 और इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट हासिल किए थे. वो भारतीय पिचों का लाभ उठाते हुए इस विश्व कप 2023 के लीडिंग विकेट टेकर बन सकते हैं.
- शाकिब अल हसन - बांग्लादेश के अनुभवी स्पिनर और कप्तान इस विश्व कप में भारतीय की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर कमाल दिखा सकते हैं. उन्होंने अब तक 2 मैच में 4 विकेट हासिल किए हैं. शाकिब के खिलाफ बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा.
- एडम जम्पा - ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा के पास भी विकेट चटकाने की काबिलियत है. उन्होंने इंडिया के खिलाफ पहले मैच में उम्मीदों के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की और उनको अभी तक विश्व कप 2023 में 1 भी विकेट नहीं मिला है लेकिन वो भारत की स्पिन फ्रेंडली पिच पर किसी भी बल्लेबाजी क्रम के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
- केशव महाराज - साउथ अफ्रीक के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज इस विश्व कप में घातक साबित हो सकते हैं. उन्होंने 1 मैच में 2 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
- आदिल राशिद - इंग्लैंड के लेग स्पिन आदिल राशिद भी भारतीय पिचों पर विरोधी बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्हें अपने पहले मैच में कोई विकेट हासिल नहीं हुआ है.
- महेश तीक्षना - श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महेश तीक्षना किसी भी बल्लेबाजी क्रम को धराशायी कर सकते हैं. उन्होंने विश्व कप 2023 का पहला मैच चोट के चलते मिस किया था. अब उनके पास भी भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर अपने आईपीएल अनुभव का लाभ उठाने का मौका होगा.
- शादाब खान - पाकिस्तान के उप कप्तान और लेग स्पिन गेंदबाज शादाब खान भी विश्व कप 2023 में किसी भी बल्लेबाजी क्रम को धराशयी करने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने अब तक 1 मैच में 1 विकेट हासिल किया है.
- रूलोफ वैन डेर मेरवे - नीदरलैंड के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रूलोफ वैन डेर मेरवे विश्व कप 2023 के खतरनाक गेंदबाजों में से एक हो सकते हैं. उन्होंने अब तक विश्व कप 2023 में 2 मैचों में 2 विकेट हासिल किए हैं.