ETV Bharat / sports

Womens IPL Auction 2023 : आज खुलेगा पिटारा, कई महिला क्रिकेटरों की लगेगी लॉटरी - भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना

WPL Auction 2023 का महिला क्रिकेट खिलाड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं और देखना चाह रही हैं कि किस महिला क्रिकेटर को WPL 2023 में सर्वाधिक कीमत मिलती है और सी टीम किस खिलाड़ी को प्राथमिकता देती है...

Womens IPL Auction 2023
Womens IPL Auction 2023
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 11:08 AM IST

Updated : Feb 13, 2023, 11:17 AM IST

नई दिल्ली : आज दोपहर में 2.30 बजे WPL Auction 2023 के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी होगी. वहीं आयरलैंड और इंग्लैंड अपने ग्रुप 1 मैच में महिला टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका में पार्ल के बोलैंड पार्क में आमने-सामने खेलते नजर आएंगी. क्रिकेट प्रेमी के मुंबई जियो कन्वेंशन सेंटर के बॉलरूम में होने वाली नीलामी का जोरशोर से इंतजार कर रहे हैं और देखना चाह रहे हैं कि पहले WPL Auction 2023 में किस खिलाड़ी को सर्वाधिक कीमत मिलती है.

यह माना जा रहा है कि 13 फरवरी को मुंबई में जियो कन्वेंशन सेंटर के बॉलरूम में पहले डब्ल्यूपीएल नीलामी कई भारतीय महिला क्रिकेटरों और विदेशों में भी जीवन बदलने वाला दिन साबित होगी. इस WPL Auction 2023 में कुल 409 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिनमें से 246 भारतीय क्रिकेटर और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

सपोर्ट स्टाफ में कई दिग्गज नामों वाली पांच टीमें तय करेंगी कि उनके संबंधित 15 से 18 खिलाड़ी कौन होंगे, जिनमें छह विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. 4 से 26 मार्च से मुंबई में होने वाली 22 मैच लीग में शामिल होने के लिए साइन अप किया जाएगा.

Womens IPL Auction 2023
Womens IPL Auction 2023 की खास बातें

स्मृति मंधाना काफी उत्साहित
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने कहा कि वह WPL Auction 202 को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा क्षण है. मैंने हमेशा पुरुषों की आईपीएल और नीलामी देखी है और मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि यह कैसे सामने आएगा. आशा है कि यह अच्छा हो, सभी टीमें अच्छी तरह से संतुलित हो. उम्मीद है कि मुझे एक अच्छी टीम मिलेगी.

पहले से ही WPL 2023 ने ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) और इंग्लैंड में द हंड्रेड को आसानी से पीछे छोड़ दिया और महिला क्रिकेट में सबसे अधिक आर्थिक रूप से आकर्षक टी20 फ्रेंचाइजी लीग बन गई, जिसमें 4699.99 करोड़ की पांच टीमों की बिक्री हुई और मीडिया अधिकार 951 करोड़ प्राप्त किया गया है.

कप्तान हरमनप्रीत कौर बोलीं
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनको लगता है कि यह न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए गेम-चेंजर होने जा रहा है. हम सभी इसे लेकर उत्साहित हैं.

बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स का दावा
मध्यक्रम बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि उनका मानना है कि यह दुनिया भर में महिलाओं के खेल के लिए बहुत बड़ा कदम है. आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है. ये हमें बहुत आत्मविश्वास देगा.

ये हैं खास जानकारियां
WPL 2023 के लिए हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, एलिसा हीली और एलिसे पेरी समेत 24 महिला खिलाड़ियों ने बेस प्राइस सबसे ज्यादा रखा है. इन सभी महिला खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखा गया है. इसमें 10 भारतीय और 14 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 30 महिला खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज 40 लाख रुपए रखा है.

इन वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ साथ कई यूनियर खिलाड़ियों ने भी अपना नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है, जिसमें कई खिलाड़ी भारत की अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम की सदस्य रह चुकी हैं.

बताया जा रहा है कि पहले ऑक्शन में 15 देशों की महिला खिलाड़ी शामिल होंगी, जिनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसे देशों की महिला खिलाड़ी शामिल हैं. इसके साथ ही साथ एसोसिएट देशों में शामिल संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, थाईलैंड, नीदरलैंड और USA जैसे देशों के 8 खिलाड़ियों पर ऑक्शन में बोली लग सकती है.

(IANS से इनपुट)

इसे भी पढ़ें... WPL 2023 Auction : स्मृति, हरमनप्रीत और शेफाली के लिए एक करोड़ रूपये से अधिक बोली की उम्मीद

नई दिल्ली : आज दोपहर में 2.30 बजे WPL Auction 2023 के लिए महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी होगी. वहीं आयरलैंड और इंग्लैंड अपने ग्रुप 1 मैच में महिला टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका में पार्ल के बोलैंड पार्क में आमने-सामने खेलते नजर आएंगी. क्रिकेट प्रेमी के मुंबई जियो कन्वेंशन सेंटर के बॉलरूम में होने वाली नीलामी का जोरशोर से इंतजार कर रहे हैं और देखना चाह रहे हैं कि पहले WPL Auction 2023 में किस खिलाड़ी को सर्वाधिक कीमत मिलती है.

यह माना जा रहा है कि 13 फरवरी को मुंबई में जियो कन्वेंशन सेंटर के बॉलरूम में पहले डब्ल्यूपीएल नीलामी कई भारतीय महिला क्रिकेटरों और विदेशों में भी जीवन बदलने वाला दिन साबित होगी. इस WPL Auction 2023 में कुल 409 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिनमें से 246 भारतीय क्रिकेटर और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

सपोर्ट स्टाफ में कई दिग्गज नामों वाली पांच टीमें तय करेंगी कि उनके संबंधित 15 से 18 खिलाड़ी कौन होंगे, जिनमें छह विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. 4 से 26 मार्च से मुंबई में होने वाली 22 मैच लीग में शामिल होने के लिए साइन अप किया जाएगा.

Womens IPL Auction 2023
Womens IPL Auction 2023 की खास बातें

स्मृति मंधाना काफी उत्साहित
भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने कहा कि वह WPL Auction 202 को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ा क्षण है. मैंने हमेशा पुरुषों की आईपीएल और नीलामी देखी है और मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि यह कैसे सामने आएगा. आशा है कि यह अच्छा हो, सभी टीमें अच्छी तरह से संतुलित हो. उम्मीद है कि मुझे एक अच्छी टीम मिलेगी.

पहले से ही WPL 2023 ने ऑस्ट्रेलिया में महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) और इंग्लैंड में द हंड्रेड को आसानी से पीछे छोड़ दिया और महिला क्रिकेट में सबसे अधिक आर्थिक रूप से आकर्षक टी20 फ्रेंचाइजी लीग बन गई, जिसमें 4699.99 करोड़ की पांच टीमों की बिक्री हुई और मीडिया अधिकार 951 करोड़ प्राप्त किया गया है.

कप्तान हरमनप्रीत कौर बोलीं
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनको लगता है कि यह न केवल भारत के लिए बल्कि दुनिया के लिए गेम-चेंजर होने जा रहा है. हम सभी इसे लेकर उत्साहित हैं.

बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स का दावा
मध्यक्रम बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि उनका मानना है कि यह दुनिया भर में महिलाओं के खेल के लिए बहुत बड़ा कदम है. आप कभी नहीं जानते कि क्या होने वाला है. ये हमें बहुत आत्मविश्वास देगा.

ये हैं खास जानकारियां
WPL 2023 के लिए हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, शैफाली वर्मा, एलिसा हीली और एलिसे पेरी समेत 24 महिला खिलाड़ियों ने बेस प्राइस सबसे ज्यादा रखा है. इन सभी महिला खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख रुपए रखा गया है. इसमें 10 भारतीय और 14 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इसके अलावा 30 महिला खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज 40 लाख रुपए रखा है.

इन वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ साथ कई यूनियर खिलाड़ियों ने भी अपना नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है, जिसमें कई खिलाड़ी भारत की अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम की सदस्य रह चुकी हैं.

बताया जा रहा है कि पहले ऑक्शन में 15 देशों की महिला खिलाड़ी शामिल होंगी, जिनमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसे देशों की महिला खिलाड़ी शामिल हैं. इसके साथ ही साथ एसोसिएट देशों में शामिल संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, थाईलैंड, नीदरलैंड और USA जैसे देशों के 8 खिलाड़ियों पर ऑक्शन में बोली लग सकती है.

(IANS से इनपुट)

इसे भी पढ़ें... WPL 2023 Auction : स्मृति, हरमनप्रीत और शेफाली के लिए एक करोड़ रूपये से अधिक बोली की उम्मीद

Last Updated : Feb 13, 2023, 11:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.