मेलबर्न: मेलबर्न स्टार्स ने महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आठवें सत्र के लिए मंगलवार को भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के साथ अनुबंध करने की घोषणा की. यह 22 साल की खिलाड़ी पिछले सत्र में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेली थी. तब उन्होंने 116 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे.
जेमिमा ने यहां जारी बयान में कहा, मैं स्टार्स परिवार से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं. मुझे बताया गया कि वह स्टार्स से जुड़ने वाली पहली भारतीय हूं और यह मेरे लिए सम्मान की बात है. मुंबई में जन्मी यह बल्लेबाज स्टार्स के लिए खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनेगी. वह भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (मेलबोर्न रेनेगेड्स) और पूजा वस्त्राकर (ब्रिस्बेन हीट) के बाद डब्ल्यूबीबीएल के आठवें सत्र के लिए किसी टीम से जुड़ने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी हैं.
-
👋 Hi @JemiRodrigues pic.twitter.com/RbrYXSShmg
— Melbourne Stars (@StarsBBL) September 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">👋 Hi @JemiRodrigues pic.twitter.com/RbrYXSShmg
— Melbourne Stars (@StarsBBL) September 6, 2022👋 Hi @JemiRodrigues pic.twitter.com/RbrYXSShmg
— Melbourne Stars (@StarsBBL) September 6, 2022
जेमिमा इस साल बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थी. उन्होंने 2018 में 17 साल की उम्र में भारत की तरफ से पदार्पण किया था. वह अभी तक भारत के लिए 58 टी20 और 21 वनडे मैच खेल चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना का ऐसा था शानदार रिकॉर्ड, कई बार दिलायी है भारतीय टीम को जीत