नई दिल्ली : मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पहले वनडे मैच में 5 विकेट हासिल कर चारों ओर अपने नाम का हल्ला मचा दिया. इसके बाद बीसीसीआई ने भी अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों से शमी के विकेट्स के बारे में पूछा जा रहा है. मोहम्मद शमी ने कब ऑस्ट्रेलिया के कौन से खिलाड़ी को आउट किया, इसका जवाब मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बीच में मोहम्मद शमी भी जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं वो बता रहे हैं कि उन्होंने कब किसका विकेट लिया है.
शमी को याद हैं अपने विकेट
इस वीडियो की शुरुआत में सवाल पूछा जाता है कि, क्या आपको उन खिलाड़ियों के नाम याद हैं जिनका विकेट मोहम्मद शमी ने लिया है. इसके बाद खिलाड़ी कहते हुए नजर आते हैं अरे बार से क्या सवाल है. इसके बाद सभी मिलकर इस सवाल का जवाब देते हैं. मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार सोचते हुए नजर आते हैं कि शमी ने कब किसका विकेट लिया था. इसके तुरंत बाद शमी कहते हैं कि बिल्कुल मुझे तो याद ही होगा क्योंकि मैनें तो विकेट लिए हैं. शमी अपने विकेट गिनते हैं और बताते हैं कि उन्होंने मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट का विकेट हासिल किया.
सिराज और सूर्या ने दिए जवाब
शमी के बाद वीडियो में सिराज नजर आते हैं और बताते हैं कि पहली विकेट तो याद है मिशेल मार्श, दो स्लिप लगी हुईं थीं इसके बाद स्लिप निकालकर कवर्स लिया था और फिर शुभी के हाथ में कैच गया था. दूसरी विकेट तो सबको याद होगी स्टीव स्मिथ जो बोल्ड हुआ था. थर्ड स्टोइनिस और चौथी शार्ट. सिराज के बाद सूर्यकुमार यादव कहते हैं जब, शमी भाई ने 4 विकेट लिए थे मैं डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहा था. मैंने उनसे कहा था अगली गेंद पर आपका पांचवा विकेट आएगा और उन्होंने सीन एबॉट को आउट किया. सूर्या आगे कहते हैं जब उनके 5 विकेट हुए मैं उनके लिए बहुत खुश था.
इस वीडियो में शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन भी इस सवाल का जवाब देते हुए नजर आए. मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. अब 24 सितंबर को होने वाले मैच में शमी से एक बार फिर कमाल की गेंदबाजी की उम्मीद फैंस को होगी.