ETV Bharat / sports

जीत के बाद बोले पांड्या, 'बल्ले से अधिक जिम्मेदारी उठाना चाहता हूं' - लखनऊ पर जीत पर बोले हार्दिक

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सोमवार को पांच विकेट की जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह बल्ले से अधिक जिम्मेदारी उठाना चाहते है. इस मैच में हार्दिक ने 28 गेंदों में 33 रन की अहम पारी खेली.

gujrat titans ipl
लखनऊ पर जीत पर बोले हार्दिक
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:05 AM IST

मुंबई: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बल्ले से अधिक जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हार्दिक ने इस मैच में 28 गेंदों में 33 रन की अहम पारी खेली और गेंदबाजी में बिना किसी सफलता के अपने चार ओवर का कोटा पूरा किया.

इससे पहले लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन जिसे लेकिन गुजरात ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंड्या ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, 'मैं बतौर बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी लेना चाहता हूं. हमारी इस जीत में टीम के हर सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई.'

यह भी पढ़ें-IPL 2022, GT vs LSG: गुजरात टाइटंस की धमाकेदार जीत , लखनऊ को मिली पहली हार

उन्होंने मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि, 'जब विकेट से थोड़ी मदद मिलती है, तो शमी वास्तव में खतरनाक हो जाते है. उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई.' उधर, मैच में चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी ने कहा, 'मैं सिर्फ अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था.' पावरप्ले में तीन ओवर में तीन विकेट लेने वाले शमी ने कहा, 'हार्दिक ने मुझ से लगातार चौथा ओवर डालने के बारे में पूछा लेकिन मैंने खुद ही उन्हें मना कर दिया.' बता दें कि लखनऊ ने गुजरात को 159 का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात ने 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बल्ले से अधिक जिम्मेदारी उठाना चाहते हैं. आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हार्दिक ने इस मैच में 28 गेंदों में 33 रन की अहम पारी खेली और गेंदबाजी में बिना किसी सफलता के अपने चार ओवर का कोटा पूरा किया.

इससे पहले लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 158 रन जिसे लेकिन गुजरात ने दो गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंड्या ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि, 'मैं बतौर बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी लेना चाहता हूं. हमारी इस जीत में टीम के हर सदस्य ने अपनी भूमिका निभाई.'

यह भी पढ़ें-IPL 2022, GT vs LSG: गुजरात टाइटंस की धमाकेदार जीत , लखनऊ को मिली पहली हार

उन्होंने मैन ऑफ द मैच रहे मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि, 'जब विकेट से थोड़ी मदद मिलती है, तो शमी वास्तव में खतरनाक हो जाते है. उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई.' उधर, मैच में चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी ने कहा, 'मैं सिर्फ अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था.' पावरप्ले में तीन ओवर में तीन विकेट लेने वाले शमी ने कहा, 'हार्दिक ने मुझ से लगातार चौथा ओवर डालने के बारे में पूछा लेकिन मैंने खुद ही उन्हें मना कर दिया.' बता दें कि लखनऊ ने गुजरात को 159 का लक्ष्य दिया था, जिसे गुजरात ने 2 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.