नई दिल्ली : राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम के प्रभारी हो सकते हैं. यह श्रृंखला विश्व कप समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी.
विश्व कप के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का अनुबंध भी खत्म हो जाएगा और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पास विकल्प होगा कि वह इस पूर्व भारतीय कप्तान से पुन: आवेदन का आग्रह करे क्योंकि बीसीसीआई को नियमों के अनुसार इस पद के लिए पुन: आवेदन मंगवाने होंगे.
-
VVS Laxman is likely to be Head coach of Team India for T20I series against Australia after the World Cup 2023. (To PTI) pic.twitter.com/lpl5hOkhUt
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">VVS Laxman is likely to be Head coach of Team India for T20I series against Australia after the World Cup 2023. (To PTI) pic.twitter.com/lpl5hOkhUt
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 26, 2023VVS Laxman is likely to be Head coach of Team India for T20I series against Australia after the World Cup 2023. (To PTI) pic.twitter.com/lpl5hOkhUt
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 26, 2023
यह देखना रोचक होगा कि 51 वर्षीय द्रविड राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में बरकरार रहना चाहते हैं या नहीं क्योंकि इसके तहत काफी यात्रा करनी होती है और लगातार दबाव रहता है.
संभावना है कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों को कोचिंग दे चुके द्रविड़ इस टी20 लीग में वापसी कर सकते हैं जिसमें अब 10 टीम खेलती हैं.
लेकिन पूरी संभावना है कि विश्व कप के दौरान देश में 10 हजार किमी से अधिक की यात्रा के बाद द्रविड़ के साथ सूर्यकुमार यादव के अलावा पूरी टीम को आराम दिया जा सकता है.
बीसीसीआई के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, 'राहुल ने जब भी ब्रेक लिया है तो वीवीएस लक्ष्मण हमेशा प्रभारी रहे हैं और विश्व कप के तुरंत बाद होने वाली इस श्रृंखला में भी ऐसा ही जारी रहने की उम्मीद है'.
अगर नए कोच के लिए आवेदन मंगवाए जाते हैं तो लक्ष्मण काफी मजबूत दावेदार होंगे क्योंकि बीसीसीआई ने एक प्रक्रिया तैयार की है जहां एनसीए के प्रभारी और सारी व्यवस्था की जानकारी रखने वाले व्यक्ति को भूमिका के लिए तैयार किया जाता है.
-
VVS Laxman likely to be the Head Coach of team India for the Australian T20i series after the World Cup. (PTI). pic.twitter.com/Um8n9kWEye
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">VVS Laxman likely to be the Head Coach of team India for the Australian T20i series after the World Cup. (PTI). pic.twitter.com/Um8n9kWEye
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2023VVS Laxman likely to be the Head Coach of team India for the Australian T20i series after the World Cup. (PTI). pic.twitter.com/Um8n9kWEye
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 टीम में अधिकतर उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा जो वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला के अलावा एशियाई खेलों की टीम का हिस्सा थे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, लोकेश राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को ब्रेक दिए जाने की संभावना है जिससे कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली श्रृंखला के लिए तरोताजा हो सकें जहां भारत को तीन टी20, इतने ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टेस्ट खेलने हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 श्रृंखला विशाखापत्तनम में 23 नवंबर को शुरू होगी.