मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अब खेल के साथ-साथ एक और बिजनेस में हाथ आजमाने की तैयारी कर रहे हैं. दिवंगत दिग्गज एक्टर और सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बंगले को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने नए वेंचर में बदलने का फैसला किया है और उन्होंने इस बंगले को 5 साल के लिए लीज पर लिया है.
-
Cricketer Virat Kohli to start a restaurant in the bungalow of Legendary singer late Kishore Kumar in Mumbai: Amit Kumar, Kishore Kumar's son
— ANI (@ANI) September 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(File Pics) pic.twitter.com/CR4fE5wqVj
">Cricketer Virat Kohli to start a restaurant in the bungalow of Legendary singer late Kishore Kumar in Mumbai: Amit Kumar, Kishore Kumar's son
— ANI (@ANI) September 2, 2022
(File Pics) pic.twitter.com/CR4fE5wqVjCricketer Virat Kohli to start a restaurant in the bungalow of Legendary singer late Kishore Kumar in Mumbai: Amit Kumar, Kishore Kumar's son
— ANI (@ANI) September 2, 2022
(File Pics) pic.twitter.com/CR4fE5wqVj
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने किशोर कुमार के जुहू स्थित बंगले के परिसर का एक बड़ा हिस्सा लीज पर ले लिया है और यहां पर तेजी से काम चल रहा है, इस जगह को एक हाईग्रेड रेस्टोरेंट (Restaurant) का रूप दिया जा रहा है. विराट कोहली के इस नए प्रोजेक्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है. अगले महीने से इसकी शुरुआत हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Birthday Special : अपने 100वें टेस्ट मैच को छक्के से यादगार बनाने वाला खिलाड़ी,और भी हैं कई रिकॉर्ड
इस बात की पुष्टि खुद सिंगर के बेटे अमित ने की यही. अमित ने बताया कि वह जगह अगले पांच सालों के लिए विराट कोहली को किराए पर दी गई है. इसकी शुरुआत तब हुई जब कुछ महीने पहले ही लीना चंदावरकर के बेटे सुमीत की मुलाकात विराट कोहली से हुई. दोनों की बातचीत शुरु हो गई थी. उन्होंने ये भी बताया कि किशोर कुमार के घर का जो हिस्सा किराए पर लिया गया है उसे और तेजी से हाई ग्रेड रेस्टोरेंट बनाने की तैयारी की जा रही है. खबरों की मानें तो ये रेस्टोरेंट लगभग तैयार है.
विराट कोहली का यह पहला रेस्टोरेंट नहीं है. क्रिकेटर ने साल 2017 में दिल्ली के आरके पुरम में भी एक रेस्टोरेंट खोला था. इसके साथ ही विराट की खुद की कपड़ों की कंपनी भी है, जिसका नाम रॉन्ग (Wrogn) है.