ETV Bharat / sports

कोहली ने PC में बताई कप्तानी विवाद की पैंतरेबाजी, गांगुली के बयान को झुठलाया - विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा, उनको वनडे कप्तानी से हटाने से पहले कोई बात नहीं की गई थी. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा था कि कोहली से इस बारे में बात की गई थी.

BCCI  Captaincy Controversy  Kohli press conference  sourav ganguly  T20 captaincy  virat kohli  एक दिवसीय कप्तानी  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली  खेल समाचार  विराट कोहली  कप्तानी विवाद
Captaincy Controversy
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 7:42 PM IST

हैदराबाद: विराट कोहली की प्रेसवार्ता के बाद टीम इंडिया का कप्तानी विवाद और बढ़ गया है. साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने बुधवार को प्रेसवार्ता की है. इस दरमियान उन्होंने कई तथ्यों का खुलासा किया है.

कोहली ने कहा, टी-20 की कप्तानी छोड़ने पर किसी को कोई दिक्कत नहीं थी. मुझसे नहीं कहा गया कि आप कप्तानी न छोड़ें. विराट का ये बयान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान से बिल्कुल उलट है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने खुद विराट से कप्तानी न छोड़ने की अपील की थी. हांलाकि, मीडिया सूत्रों ने एक बार फिर से इस पर जोर दिया है कि कोहली को कप्तानी में बदलाव करने की चर्चा का हिस्सा बनाया गया था.

विराट कोहली का बयान

विराट कोहली ने कहा, टी-20 कप्तानी को छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले बीसीसीआई को बताया. उसको बहुत अच्छे तरह से रिसीव भी किया गया. मेरे इस निर्णय पर किसी को कोई परेशानी नहीं हुई. मुझे ये नहीं कहा गया कि आप टी-20 की कप्तानी मत छोड़िए, बल्कि उसकी तारीफ की गई थी. तब मैंने ये भी कहा था, मैं वनडे-टेस्ट की कप्तानी करना चाहूंगा, अगर सेलेक्टर्स का कुछ और फैसला न हो तो, मैंने ये ऑप्शन भी दिया था कि अगर उन्हें कुछ और लगता है तो वो उनका फैसला है.

यह भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से 1 घंटे पहले बताया गया कि मैं कप्तान नहीं हूं: विराट कोहली

कोहली के इस बयान से पूरी तरह अलग बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जब विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया दी थी. सौरभ ने कहा था, हमने विराट कोहली से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था. सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैंने खुद विराट कोहली से बात कर कहा था कि वो टी-20 की कप्तानी न छोड़ें.

यह भी पढ़ें: ODI के लिए उपलब्ध हूं, रोहित से कोई दिक्कत नहीं : विराट कोहली

वर्कलोड की वजह से वो ऐसा करना चाहते थे, इसमें कुछ गलत नहीं है वो लंबे वक्त तक भारतीय टीम के सबसे बड़े प्लेयर रहे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसी इंटरव्यू में कहा, इसी के बाद बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने फैसला किया था कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान रहना चाहिए, इसी वजह से ये फैसला लिया गया.

यह भी पढ़ें: रोहित और विराट के बीच अनबन को लेकर अजहरुद्दीन के पास अगर कोई जानकारी है तो वो साझा करें: सुनील गावस्कर

बुधवार को विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि कैसे उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाए जाने का फैसला बताया गया. कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 8 दिसंबर को सेलेक्शन मीटिंग से डेढ़ घंटे पहले मुझे बुलाया गया था. टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तानी के विषय पर मेरी कोई बात नहीं हुई थी. मीटिंग में चीफ सेलेक्टर्स ने मेरे साथ टेस्ट टीम पर चर्चा की, जिस पर दोनों पक्षों में सहमति बनी. वीडियो कॉल खत्म होने से पहले मुझे कहा गया कि सेलेक्टर्स ने तय किया है कि अब आप वनडे कप्तान नहीं रहेंगे, जिस पर मैंने ओके कहा.

गौरतलब है, टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही विराट कोहली ने एलान कर दिया था कि वह टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे. न्यूजीलैंड सीरीज में रोहित शर्मा को टी-20 की कमान सौंप दी गई. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब टेस्ट टीम का एलान हुआ, उसी के साथ विराट कोहली को वनडे कप्तान पद से हटाकर रोहित शर्मा को जिम्मा देने की बात कही गई.

हैदराबाद: विराट कोहली की प्रेसवार्ता के बाद टीम इंडिया का कप्तानी विवाद और बढ़ गया है. साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले टेस्ट टीम के कप्तान कोहली ने बुधवार को प्रेसवार्ता की है. इस दरमियान उन्होंने कई तथ्यों का खुलासा किया है.

कोहली ने कहा, टी-20 की कप्तानी छोड़ने पर किसी को कोई दिक्कत नहीं थी. मुझसे नहीं कहा गया कि आप कप्तानी न छोड़ें. विराट का ये बयान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के उस बयान से बिल्कुल उलट है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने खुद विराट से कप्तानी न छोड़ने की अपील की थी. हांलाकि, मीडिया सूत्रों ने एक बार फिर से इस पर जोर दिया है कि कोहली को कप्तानी में बदलाव करने की चर्चा का हिस्सा बनाया गया था.

विराट कोहली का बयान

विराट कोहली ने कहा, टी-20 कप्तानी को छोड़ने की बात मैंने सबसे पहले बीसीसीआई को बताया. उसको बहुत अच्छे तरह से रिसीव भी किया गया. मेरे इस निर्णय पर किसी को कोई परेशानी नहीं हुई. मुझे ये नहीं कहा गया कि आप टी-20 की कप्तानी मत छोड़िए, बल्कि उसकी तारीफ की गई थी. तब मैंने ये भी कहा था, मैं वनडे-टेस्ट की कप्तानी करना चाहूंगा, अगर सेलेक्टर्स का कुछ और फैसला न हो तो, मैंने ये ऑप्शन भी दिया था कि अगर उन्हें कुछ और लगता है तो वो उनका फैसला है.

यह भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से 1 घंटे पहले बताया गया कि मैं कप्तान नहीं हूं: विराट कोहली

कोहली के इस बयान से पूरी तरह अलग बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जब विराट कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर पहली प्रतिक्रिया दी थी. सौरभ ने कहा था, हमने विराट कोहली से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था. सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैंने खुद विराट कोहली से बात कर कहा था कि वो टी-20 की कप्तानी न छोड़ें.

यह भी पढ़ें: ODI के लिए उपलब्ध हूं, रोहित से कोई दिक्कत नहीं : विराट कोहली

वर्कलोड की वजह से वो ऐसा करना चाहते थे, इसमें कुछ गलत नहीं है वो लंबे वक्त तक भारतीय टीम के सबसे बड़े प्लेयर रहे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसी इंटरव्यू में कहा, इसी के बाद बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने फैसला किया था कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान रहना चाहिए, इसी वजह से ये फैसला लिया गया.

यह भी पढ़ें: रोहित और विराट के बीच अनबन को लेकर अजहरुद्दीन के पास अगर कोई जानकारी है तो वो साझा करें: सुनील गावस्कर

बुधवार को विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ किया कि कैसे उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाए जाने का फैसला बताया गया. कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 8 दिसंबर को सेलेक्शन मीटिंग से डेढ़ घंटे पहले मुझे बुलाया गया था. टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तानी के विषय पर मेरी कोई बात नहीं हुई थी. मीटिंग में चीफ सेलेक्टर्स ने मेरे साथ टेस्ट टीम पर चर्चा की, जिस पर दोनों पक्षों में सहमति बनी. वीडियो कॉल खत्म होने से पहले मुझे कहा गया कि सेलेक्टर्स ने तय किया है कि अब आप वनडे कप्तान नहीं रहेंगे, जिस पर मैंने ओके कहा.

गौरतलब है, टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही विराट कोहली ने एलान कर दिया था कि वह टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे. न्यूजीलैंड सीरीज में रोहित शर्मा को टी-20 की कमान सौंप दी गई. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब टेस्ट टीम का एलान हुआ, उसी के साथ विराट कोहली को वनडे कप्तान पद से हटाकर रोहित शर्मा को जिम्मा देने की बात कही गई.

Last Updated : Dec 15, 2021, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.