ETV Bharat / sports

शेन वार्न को बॉक्सिंग डे टेस्ट पर फ्लॉपी हैट पहन श्रद्धांजलि देंगे खिलाड़ी - MCG

पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न को बॉक्सिंग डे टेस्ट पर फ्लॉपी हैट पहनकर ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी श्रद्धांजलि देंगे.

australia south africa players will wear floppy hats boxing day test
tribute to shane warne
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 12:46 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 1:47 PM IST

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिवंगत दिग्गज स्पिनर और महान खिलाड़ी शेन वॉर्न (Shane Warne) को बॉक्सिंग डे टेस्ट में राष्ट्रगान के दौरान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी फ्लॉपी हैट पहनकर श्रद्धांजलि देंगे. इस साल मार्च महीने में उनका हार्ट अटैक के कारण का निधन हो गया था. शेन वॉर्न की उम्र महज 52 साल थी. टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वॉर्न दूसरे नम्बर पर थे.

ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल बिग बैश लीग और ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज चल रही है. बिग बैश लीग में शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो अब ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पूर्व दिग्गज स्पिनर को एक अलग प्रकार की श्रद्धांजलि दी जायेगी. शेन वार्न को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में राष्ट्रगान के दौरान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फ्लॉपी हैट पहनेंगे.

शेन वार्न ने बॉक्सिंग डे टेस्ट पर 1994 में एशेज सीरीज के दौरान हैट्रिक ली थी. साथ ही 12 साल बाद मैदान पर अपना 700वां विकेट भी पूरा किया था. उन्हें एक बार फिर इस मैदान पर याद किया जायेगा. उनकी टेस्ट कैप की संख्या नंबर 350 को मैदान के स्क्वायर एरिया में पेंट किया जायेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव निक हॉकली ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'शेन अपनी क्रिकेट उपलब्धियों और खेल के प्रति अपने उत्साह की महानता के लिए विश्व स्तर पर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक आइकन हैं.

इसे भी पढ़ें- India vs Bangladesh : सबसे अधिक टेस्ट में बाहर रहने वाले दूसरे खिलाड़ी बने जयदेव, गैरेथ बेटी के नाम भी है रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई और विश्व खेल के दिग्गज के रूप में उनका स्थान सुनिश्चित है. हम उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हैं और यह उचित है कि हम MCG में उनके पसंदीदा बॉक्सिंग डे टेस्ट में शेन वॉर्न का सम्मान करें. मैं पूरे क्रिकेट समुदाय की तरफ से यह बोलता हूं कि हमारी सांत्वना शेन के परिवार, दोस्तों और विशेष रूप से उनके बच्चों ब्रुक, जैक्सन और समर के साथ है.

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दिवंगत दिग्गज स्पिनर और महान खिलाड़ी शेन वॉर्न (Shane Warne) को बॉक्सिंग डे टेस्ट में राष्ट्रगान के दौरान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी फ्लॉपी हैट पहनकर श्रद्धांजलि देंगे. इस साल मार्च महीने में उनका हार्ट अटैक के कारण का निधन हो गया था. शेन वॉर्न की उम्र महज 52 साल थी. टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वॉर्न दूसरे नम्बर पर थे.

ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल बिग बैश लीग और ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज चल रही है. बिग बैश लीग में शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो अब ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पूर्व दिग्गज स्पिनर को एक अलग प्रकार की श्रद्धांजलि दी जायेगी. शेन वार्न को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में राष्ट्रगान के दौरान ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फ्लॉपी हैट पहनेंगे.

शेन वार्न ने बॉक्सिंग डे टेस्ट पर 1994 में एशेज सीरीज के दौरान हैट्रिक ली थी. साथ ही 12 साल बाद मैदान पर अपना 700वां विकेट भी पूरा किया था. उन्हें एक बार फिर इस मैदान पर याद किया जायेगा. उनकी टेस्ट कैप की संख्या नंबर 350 को मैदान के स्क्वायर एरिया में पेंट किया जायेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव निक हॉकली ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'शेन अपनी क्रिकेट उपलब्धियों और खेल के प्रति अपने उत्साह की महानता के लिए विश्व स्तर पर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक आइकन हैं.

इसे भी पढ़ें- India vs Bangladesh : सबसे अधिक टेस्ट में बाहर रहने वाले दूसरे खिलाड़ी बने जयदेव, गैरेथ बेटी के नाम भी है रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई और विश्व खेल के दिग्गज के रूप में उनका स्थान सुनिश्चित है. हम उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हैं और यह उचित है कि हम MCG में उनके पसंदीदा बॉक्सिंग डे टेस्ट में शेन वॉर्न का सम्मान करें. मैं पूरे क्रिकेट समुदाय की तरफ से यह बोलता हूं कि हमारी सांत्वना शेन के परिवार, दोस्तों और विशेष रूप से उनके बच्चों ब्रुक, जैक्सन और समर के साथ है.

Last Updated : Dec 22, 2022, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.