ETV Bharat / sports

Trent Boult Milestone : ट्रेंट बोल्ट का नया कारनामा, अपनी ही टीम के खिलाड़ी को पीछे छोड़कर बनाया ये शानदार रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के झातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बोल्ट ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बनाया है. मैच में बोल्ट की रिकॉर्डतोड़ गेदंबाजी के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम यह मैच बड़े अंतर से हार गई. बोल्ट ने क्या रिकॉर्ड बनाया है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

trent boult 5 wicket record
न्यूजीलेंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बॉल्ट
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2023, 7:21 PM IST

ओवल : अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले न्यूजीलेंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने नया कारनामा किया है. यह कारनामा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में किया है. जिसमें उन्होंने 9.1 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट लिए. बोल्ट कीवी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा 6वीं बार किया है. उन्होंने इंग्लैंड को पावरप्ले में 2 झटके दिए. उसके बाद उन्होंने मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा. उन्होंने पहली बार विदेशी जमीन पर वनडे मैच में पांच विकेट लिए हैं. इससे पहले घरेलू मैदान पर ही उन्होंने पांच विकेट लिए थे.

  • Trent Boult has 5️⃣

    His sixth five-wicket bag in ODI cricket means he now has the most five-wicket bags for New Zealand in ODI cricket, going past Sir Richard Hadlee. The hosts are bowled out at The Oval for 368. #ENGvNZ #CricketNation pic.twitter.com/3hmLqQFWcM

    — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तोड़ा हेडली का रिकॉर्ड
बोल्ट ने वनडे में छठी बार पांच विकेट हॉल लेकर हेडली का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रिचर्ड हेडली के नाम था, जिन्होंने वनडे किक्रेट में पांच बार 5 विकेट लिये थे. न्यूजीलेंड के पूर्व तेज गेंदबाद शेन बॉन्ड इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 4 बार वनडे क्रिकेट में पांच विकेट लिए हैं. उसके बाद टिम साउदी ने 3 बार यह कारनामा किया है. मेट हैनरी भी दो बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. ट्रेंट बोल्ट के नाम 81 मैच में सबसे तेज 150 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लेने का अन्य रिकॉर्ड भी दर्ज है.

बोल्ट की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी के बावजूद हारा न्यूजीलैंड
इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में ट्रेंट बोल्ट ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. न्यूजीलेंड यह मैच 181 रनों के बड़े अंतर से हार गया. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 124 गेंदो में 182 रन ठोक डाले. वहीं, डेविड मलान अपने शतक से चूक गए और उन्होंने 95 गेंदों में 96 रन बनाए. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए न्यूजीलेंड की पारी 39 ओवर में मात्र 187 रन पर ही सिमट गई. इस तरह न्यूजीलेंड की टीम 181 रन के बड़े अंतर से हार गई. मेजबान इंग्लैंड ने 4 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

वनडे में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें करें तो इस सूची में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनुस का है, जिन्होंने वनड़े किक्रेट में पांच विकेट लेने का कारनामा 13 बार किया है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के गेंदबाज मुरलीधरन हैं. जिन्होंने 10 बार 5 विकेट हॉल लिया हैं. इसके बाद ब्रेट ली, मिचेल स्टार्क और शाहिद आफरीदी यह कारनामा 9-9 बार कर चुके हैं. चौथे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है. इस सूची में पांचवे नंबर पर ग्लेन मैकग्रा हैं, जिन्होंने 7 बार पांच विकेट हॉल लिया है. वहीं ट्रेंट बोल्ट इस सूची में अब छठे नंबर पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli 13000 Odi Runs : विराट ने तोड़ा तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने

ओवल : अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले न्यूजीलेंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने नया कारनामा किया है. यह कारनामा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में किया है. जिसमें उन्होंने 9.1 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट लिए. बोल्ट कीवी टीम के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा 6वीं बार किया है. उन्होंने इंग्लैंड को पावरप्ले में 2 झटके दिए. उसके बाद उन्होंने मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा. उन्होंने पहली बार विदेशी जमीन पर वनडे मैच में पांच विकेट लिए हैं. इससे पहले घरेलू मैदान पर ही उन्होंने पांच विकेट लिए थे.

  • Trent Boult has 5️⃣

    His sixth five-wicket bag in ODI cricket means he now has the most five-wicket bags for New Zealand in ODI cricket, going past Sir Richard Hadlee. The hosts are bowled out at The Oval for 368. #ENGvNZ #CricketNation pic.twitter.com/3hmLqQFWcM

    — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तोड़ा हेडली का रिकॉर्ड
बोल्ट ने वनडे में छठी बार पांच विकेट हॉल लेकर हेडली का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रिचर्ड हेडली के नाम था, जिन्होंने वनडे किक्रेट में पांच बार 5 विकेट लिये थे. न्यूजीलेंड के पूर्व तेज गेंदबाद शेन बॉन्ड इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 4 बार वनडे क्रिकेट में पांच विकेट लिए हैं. उसके बाद टिम साउदी ने 3 बार यह कारनामा किया है. मेट हैनरी भी दो बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. ट्रेंट बोल्ट के नाम 81 मैच में सबसे तेज 150 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लेने का अन्य रिकॉर्ड भी दर्ज है.

बोल्ट की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी के बावजूद हारा न्यूजीलैंड
इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में ट्रेंट बोल्ट ने रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. न्यूजीलेंड यह मैच 181 रनों के बड़े अंतर से हार गया. इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 124 गेंदो में 182 रन ठोक डाले. वहीं, डेविड मलान अपने शतक से चूक गए और उन्होंने 95 गेंदों में 96 रन बनाए. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछे करते हुए न्यूजीलेंड की पारी 39 ओवर में मात्र 187 रन पर ही सिमट गई. इस तरह न्यूजीलेंड की टीम 181 रन के बड़े अंतर से हार गई. मेजबान इंग्लैंड ने 4 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

वनडे में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
वनडे में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें करें तो इस सूची में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनुस का है, जिन्होंने वनड़े किक्रेट में पांच विकेट लेने का कारनामा 13 बार किया है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के गेंदबाज मुरलीधरन हैं. जिन्होंने 10 बार 5 विकेट हॉल लिया हैं. इसके बाद ब्रेट ली, मिचेल स्टार्क और शाहिद आफरीदी यह कारनामा 9-9 बार कर चुके हैं. चौथे नंबर पर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है. इस सूची में पांचवे नंबर पर ग्लेन मैकग्रा हैं, जिन्होंने 7 बार पांच विकेट हॉल लिया है. वहीं ट्रेंट बोल्ट इस सूची में अब छठे नंबर पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli 13000 Odi Runs : विराट ने तोड़ा तेंदुलकर का 19 साल पुराना रिकॉर्ड, वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.