नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ (Jammu and Kashmir Cricket Association) के मामले देखने वाली बीसीसीआई (BCCI) की उप समिति के सदस्य ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने शनिवार को कहा कि जेकेसीए में वित्तीय अनियमितता का कोई मामला नहीं है. बीसीसीआई ने हाल ही में अपने कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को जेकेसीए का पर्यवेक्षक बनाया था. इसके कारण का हालांकि खुलासा नहीं किया गया. जून 2021 से जेकेसीए का प्रबंधन बीसीसीआई द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय उप समिति देख रही है.
इसे भी पढ़ें- नीता अंबानी ने आईओए के नए संशोधित मसौदा संविधान का स्वागत किया
गुप्ता ने कहा, 'जेकेसीए (JKCA) में कोई वित्तीय अनियमितता नहीं है. उप समिति ने काफी समझदारी से वित्त संबंधी मामलों का प्रबंधन किया है. सारे खातों का ऑडिट हुआ है और बीसीसीआई को बैलेंस शीट भी दी गई है.'
(पीटीआई-भाषा)