डोमिनिका : भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कमर कस चुकी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में और वेस्टइंडीज की टीम क्रैग ब्रैथवेट की कप्तानी में एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश करेंगी. वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम घोषित करते हुए कई पुराने खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. वहीं डोमिनिका में मैच से पहले टीम इंडिया पसीना बहाते देखी गयी.
भारतीय क्रिकेट टीम 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले पहले मैच में अपने दो बेहतरीन तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बगैर उतरेगी. ऐसे में टीम इंडिया में शामिल युवा तेज गेंदबाजों को मौका मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में तीन पेसर्स और दो स्पिन गेंदबाजों के विकल्प के साथ टीम उतरेगी. भारत का दोनों स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के साथ उतरना तय माना जा रहा है, जबकि शार्दुल ठाकुर अपने बल्लेबाजी टैलेंट और इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शानदार प्रदर्शन के कारण मोहम्मद सिराज के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
नवदीप सैनी की लय
नवदीप सैनी लय के साथ अपनी गति में कटौती किए बिना लंबे स्पेल करने की क्षमता रखते हैं. धीमी पिच पर ड्यूक गेंद से वह कारगर साबित होते रहे हैं. वहीं रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उनादकट को टीम में फिर बरकरार रखा है, लेकिन मौका मिलेगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी.
-
Straight from Dominica 👍 👍
— BCCI (@BCCI) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Getting into the Test groove 👌 👌#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/uSGFWOHiYR
">Straight from Dominica 👍 👍
— BCCI (@BCCI) July 9, 2023
Getting into the Test groove 👌 👌#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/uSGFWOHiYRStraight from Dominica 👍 👍
— BCCI (@BCCI) July 9, 2023
Getting into the Test groove 👌 👌#TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/uSGFWOHiYR
इस मैदान का रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच रोसीयू के विंडसर पार्क में खेला जाने वाला है, जहां पर अभी तक कुल 5 टेस्ट तथा 4 वनडे के साथ साथ 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं. इस मैदान पर आखिरी टेस्ट 2017 में खेला गया था, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने 3 दिन के अंदर 101 रन से जीत दर्ज कर ली थी.
- — BCCI (@BCCI) July 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— BCCI (@BCCI) July 9, 2023
">— BCCI (@BCCI) July 9, 2023
पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम :
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़े, टेगेनरीन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन.