ETV Bharat / sports

Asian Games 2023 : ऋतुराज गायकवाड का बड़ा बयान, गोल्ड मेडल जीतकर पोडियम पर राष्ट्रीय गान सुनने का सपना - indian cricket team

एशियन गेम्स 2023 के लिए घोषित भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए गए ऋतुराज गायकवाड ने बड़ा बयान दिया है. गायकवाड ने कहा है कि उनका सपना गोल्ड मेडल जीतकर पोडियम पर राष्ट्रीय गान सुनने का है.

Ruturaj Gaikwad
ऋतुराज गायकवाड
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 1:35 PM IST

नई दिल्ली : एशियाई खेलों में भारतीय टीम की कप्तानी करने को लेकर उत्साहित ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम स्वर्ण पदक के साथ पोडियम पर खड़ी रहे जिससे कि भारत का राष्ट्रगान बजे. एशियाई खेलों का आयोजन विश्व कप के साथ होगा ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस महाद्वीपीय आयोजन के लिए दूसरे स्तर की टीम की घोषणा की है. एकदिवसीय विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जबकि टी20 प्रारूप में खेला जाने वाले एशिया कप में पुरुष क्रिकेट का आयोजन 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगा.

  • 🗣️ “𝑻𝒉𝒆 𝒅𝒓𝒆𝒂𝒎 𝒘𝒐𝒖𝒍𝒅 𝒃𝒆 𝒕𝒐 𝒘𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒈𝒐𝒍𝒅 𝒎𝒆𝒅𝒂𝒍, 𝒔𝒕𝒂𝒏𝒅 𝒐𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒑𝒐𝒅𝒊𝒖𝒎 𝒂𝒏𝒅 𝒔𝒊𝒏𝒈 𝒕𝒉𝒆 𝒏𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏𝒂𝒍 𝒂𝒏𝒕𝒉𝒆𝒎 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒆 𝒄𝒐𝒖𝒏𝒕𝒓𝒚”

    A happy and proud @Ruutu1331 is excited to lead #TeamIndia at the #AsianGames 😃 pic.twitter.com/iPZfVU2XW8

    — BCCI (@BCCI) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में गायकवाड़ ने कहा, 'हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतकर पोडियम में खड़े होकर राष्ट्रीय गान सुनना है'. यह 26 साल का खिलाड़ी वर्तमान में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. वह भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने एक वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और ऐसे में महाराष्ट्र के इस 'रन-मशीन' के लिए यह अपनी क्षमता दिखाने का एक बड़ा अवसर होगा.

ऋतुराज ने वीडियो में कहा है कि, 'मुझे लगता है कि यह मौका कुछ खास है और हम ऐसी क्रिकेट खेलेंगे जिससे देश के लोगों को गर्व होगा'. इस दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करना और देश के लिए पदक जीतना वास्तव में रोमांचक होगा'.

  • Ruturaj Gaikwad said - "The dream would be to win the gold medal, stand on the podium and sing the national anthem for the country". pic.twitter.com/mwEtp5JweB

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसे हम हमेशा टीवी पर देखते हुए बड़े हुए हैं. हमने एथलीटों को देश के लिए जीतते हुए देखा है. अब हमें ऐसा मौका मिला है. यह वास्तव में विशेष होगा'. उन्होंने कहा, 'भारत के लिए खेलना वास्तव में एक गर्व की अनुभूति है, और इतने बड़े आयोजन में टीम का नेतृत्व करना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और मेरे साथ मौजूद सभी टीम सदस्यों के लिए एक बड़ा अवसर होगा'.

बता दें कि एशियाई खेलों में क्रिकेट आखिरी बार 2014 में खेला गया था जब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

नई दिल्ली : एशियाई खेलों में भारतीय टीम की कप्तानी करने को लेकर उत्साहित ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम स्वर्ण पदक के साथ पोडियम पर खड़ी रहे जिससे कि भारत का राष्ट्रगान बजे. एशियाई खेलों का आयोजन विश्व कप के साथ होगा ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस महाद्वीपीय आयोजन के लिए दूसरे स्तर की टीम की घोषणा की है. एकदिवसीय विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जबकि टी20 प्रारूप में खेला जाने वाले एशिया कप में पुरुष क्रिकेट का आयोजन 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगा.

  • 🗣️ “𝑻𝒉𝒆 𝒅𝒓𝒆𝒂𝒎 𝒘𝒐𝒖𝒍𝒅 𝒃𝒆 𝒕𝒐 𝒘𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒈𝒐𝒍𝒅 𝒎𝒆𝒅𝒂𝒍, 𝒔𝒕𝒂𝒏𝒅 𝒐𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒑𝒐𝒅𝒊𝒖𝒎 𝒂𝒏𝒅 𝒔𝒊𝒏𝒈 𝒕𝒉𝒆 𝒏𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏𝒂𝒍 𝒂𝒏𝒕𝒉𝒆𝒎 𝒇𝒐𝒓 𝒕𝒉𝒆 𝒄𝒐𝒖𝒏𝒕𝒓𝒚”

    A happy and proud @Ruutu1331 is excited to lead #TeamIndia at the #AsianGames 😃 pic.twitter.com/iPZfVU2XW8

    — BCCI (@BCCI) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में गायकवाड़ ने कहा, 'हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतकर पोडियम में खड़े होकर राष्ट्रीय गान सुनना है'. यह 26 साल का खिलाड़ी वर्तमान में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. वह भारत की सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने एक वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और ऐसे में महाराष्ट्र के इस 'रन-मशीन' के लिए यह अपनी क्षमता दिखाने का एक बड़ा अवसर होगा.

ऋतुराज ने वीडियो में कहा है कि, 'मुझे लगता है कि यह मौका कुछ खास है और हम ऐसी क्रिकेट खेलेंगे जिससे देश के लोगों को गर्व होगा'. इस दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज ने कहा, 'एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करना और देश के लिए पदक जीतना वास्तव में रोमांचक होगा'.

  • Ruturaj Gaikwad said - "The dream would be to win the gold medal, stand on the podium and sing the national anthem for the country". pic.twitter.com/mwEtp5JweB

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज ने कहा, 'यह कुछ ऐसा है जिसे हम हमेशा टीवी पर देखते हुए बड़े हुए हैं. हमने एथलीटों को देश के लिए जीतते हुए देखा है. अब हमें ऐसा मौका मिला है. यह वास्तव में विशेष होगा'. उन्होंने कहा, 'भारत के लिए खेलना वास्तव में एक गर्व की अनुभूति है, और इतने बड़े आयोजन में टीम का नेतृत्व करना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और मेरे साथ मौजूद सभी टीम सदस्यों के लिए एक बड़ा अवसर होगा'.

बता दें कि एशियाई खेलों में क्रिकेट आखिरी बार 2014 में खेला गया था जब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था.

ये खबरें भी पढ़ें :-

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.