नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का इंतजार खत्म हो गया है. टूर्नामेंट का आगाज आज से हो गया है. पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलकर अपने सफर का आगाज करेगी. वहीं इस टूर्नामेंट से जुड़े कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड्स हैं जिन पर रोहित शर्मा और विराट कोहली की नजर है.
पाक के खिलाफ उतरते ही रोहित तोड़ेंगे महेंद्र सिंह धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड-
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अबतक टी20 वर्ल्ड कप करियर में कुल 33 मुकाबले खेल चुके हैं. वहीं भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टी20 वर्ल्ड कप में 33 मुकाबले खेले हैं. ऐसे में रोहित शर्मा जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ 2022 टी20 वर्ल्ड कप में उतरेंगे तो वह भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. धोनी ने साल 2007 से 2016 के बीच कुल 33 टी20 मुकाबले खेले हैं. वहीं रोहित ने साल 2007 से लेकर 2021 तक कुल 33 मुकाबले खेले हैं.
महेला जयवर्धने से आगे निकल सकते हैं कोहली और रोहित-
श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने के नाम सभी टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन हैं, उन्होंने 31 मैचों में 1,016 रन बनाए हैं. लेकिन स्टार भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (33 मैचों में 847) और विराट कोहली (21 मैचों में 845) और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (30 मैचों में 762) इस दिग्गज का पीछा कर रहे हैं और इस रिकॉर्ड को इस बार एक नया मालिक मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2022: 28 दिनों में 45 मैचों और 16 टीमों की मेजबानी करेंगे सात ऑस्ट्रेलियाई मैदान
टूर्नामेंट में कुल शतक-
क्रिस गेल टी20 विश्व कप में दो शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. वेस्टइंडीज टी20 दिग्गज ने टूर्नामेंट के 2007 और 2016 संस्करणों में ये शतक लगाए. सक्रिय खिलाड़ियों में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और फार्म में चल रहे जोस बटलर इस रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं. प्रत्येक टी20 विश्व कप में उनका एक शतक है.
टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन-
विराट कोहली के पास टी20 विश्व कप के एकल संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है, उन्होंने 2014 के संस्करण में 319 रन बनाए थे. हालांकि, पाकिस्तान के स्टार बाबर आजम (2021 में 303 रन), डेविड वॉर्नर (2021 में 289 रन), मोहम्मद रिजवान (2021 में 281 रन) और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (2021 में 269 रन) इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. लियाम लिविंगस्टोन, सूर्यकुमार यादव और टिम डेविड जैसे नए सितारे भी इस रिकॉर्ड के मालिक हो सकते हैं.
टी20 विश्व कप में कुल 50+ स्कोर-
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 विश्व कप इतिहास में अब तक 10 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर कर चुके हैं. वहीं उनके हमवतन रोहित शर्मा (50+ के स्कोर 8 बार ) और डेविड वॉर्नर (6 बार) उनका रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.