ETV Bharat / sports

भारत ने लगातार तीसरी बार जीता ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप का खिताब

भारत ने ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 278 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम सिर्फ 157 रन ही बना सकी.

T20 World Cup for the Blind  India beat Bangladesh  ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप  भारत ने बांग्लादेश को हराया
T20 World Cup for the Blind
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 9:56 PM IST

बेंगलुरु : कप्तान अजय कुमार रेड्डी और सुनील रमेश की नाबाद शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 248 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप (T20 World Cup for the Blind) के फाइनल में बांग्लादेश को 120 रन से हराकर लगातार तीसरा खिताब जीता. भारत ने ही विश्व कप के तीनों खिताब जीते हैं.

भारतीय टीम ने महज 29 रन पर दो विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद रमेश ने 63 गेंदों में 24 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 136 रन बनाए, जबकि रेड्डी ने 50 गेंदों में 18 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. दोनों की बड़ी साझेदारी से टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर महज 157 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए सलमान ने सबसे ज्यादा नाबाद 77 रन बनाए. पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली भारतीय टीम को पुरस्कार में तीन लाख रुपये मिले जबकि बांग्लादेश को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार मिला.

यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh : बांग्लादेश मुश्किल में, भारत को जीत के लिए चाहिए चार विकेट

सलमान ने चौथे ओवर में भारतीय टीम को दो झटके दिए. उन्होंने एक रन के अंदर वेंकारेश्वर और ललित मीणा को चलता किया. रमेश और रेड्डी ने इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर क्षेत्र में रन बनाए. रेड्डी को इस दौरान 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला. रमेश ने चौके के साथ टूर्नामेंट का तीसरा शतक पूरा किया तो वही रेड्डी ने 20वें ओवर में अपना सैकड़ा जड़ा.

बेंगलुरु : कप्तान अजय कुमार रेड्डी और सुनील रमेश की नाबाद शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 248 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप (T20 World Cup for the Blind) के फाइनल में बांग्लादेश को 120 रन से हराकर लगातार तीसरा खिताब जीता. भारत ने ही विश्व कप के तीनों खिताब जीते हैं.

भारतीय टीम ने महज 29 रन पर दो विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद रमेश ने 63 गेंदों में 24 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 136 रन बनाए, जबकि रेड्डी ने 50 गेंदों में 18 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाए. दोनों की बड़ी साझेदारी से टीम ने 20 ओवर में दो विकेट पर 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर महज 157 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए सलमान ने सबसे ज्यादा नाबाद 77 रन बनाए. पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली भारतीय टीम को पुरस्कार में तीन लाख रुपये मिले जबकि बांग्लादेश को डेढ़ लाख रुपये का पुरस्कार मिला.

यह भी पढ़ें : India vs Bangladesh : बांग्लादेश मुश्किल में, भारत को जीत के लिए चाहिए चार विकेट

सलमान ने चौथे ओवर में भारतीय टीम को दो झटके दिए. उन्होंने एक रन के अंदर वेंकारेश्वर और ललित मीणा को चलता किया. रमेश और रेड्डी ने इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर क्षेत्र में रन बनाए. रेड्डी को इस दौरान 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला. रमेश ने चौके के साथ टूर्नामेंट का तीसरा शतक पूरा किया तो वही रेड्डी ने 20वें ओवर में अपना सैकड़ा जड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.