क्राइस्टचर्च: विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की नाबाद 78 रन की पारी की मदद से पाकिस्तान (Pakistan) ने शुक्रवार को बांग्लादेश (Bangladesh) को 21 रन से हराकर टी20 त्रिकोणीय सीरीज (T20 Tri-series) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सिर्फ 50 गेंद पर 78 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
-
2️⃣ points collected 👍
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Pakistan begin the tri-series with a 2️⃣1️⃣-run win over Bangladesh 👏#PAKvBAN | #NZTriSeries pic.twitter.com/7nax1FkHWc
">2️⃣ points collected 👍
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2022
Pakistan begin the tri-series with a 2️⃣1️⃣-run win over Bangladesh 👏#PAKvBAN | #NZTriSeries pic.twitter.com/7nax1FkHWc2️⃣ points collected 👍
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2022
Pakistan begin the tri-series with a 2️⃣1️⃣-run win over Bangladesh 👏#PAKvBAN | #NZTriSeries pic.twitter.com/7nax1FkHWc
रिजवान ने 50 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के जड़े. उन्होंने कप्तान बाबर आजम (22) के साथ पहले विकेट के लिए 52 और शान मसूद (31) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की उपयोगी साझेदारियां की. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: बुमराह और जडेजा के T-20 टीम में न होने पर रवि शास्त्री ने दिया चौंकाने वाला बयान
इसके जवाब में बांग्लादेश आठ विकेट पर 146 रन ही बना पाया. उसकी तरफ से यासिर अली ने नाबाद 42 जबकि लिटन दास ने 35 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नसीम ने तीन और मोहम्मद नवाज ने दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण इस त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम मेजबान न्यूजीलैंड है.
(पीटीआई-भाषा)