ETV Bharat / sports

स्टेफनी टेलर के शानदार कारनामे से वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से हराया

T20 को बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है. लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने पाकिस्तान को गेंद से घुटने टेकने पर मजबूर किया और अपनी टीम को जीत दिलवाई.

WI W vs PAK W  Stafanie Taylor  pakistan  hat trick  T20  वेस्टइंडीज  ऑलराउंडर स्टेफनी टेलर  खेल समाचार  क्रिकेट  खेल की ताजा खबरें
टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से हराया
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 11:03 AM IST

सेंट जॉन्स (एंटीगुआ): वेस्टइंडीज की मेंस क्रिकेट टीम ने तो साउथ अफ्रीका के आगे T20 सीरीज में घुटने टेक दिए. उनकी महिला टीम ने जीत दर्ज की. T20 की सीरीज में उन्होंने पाकिस्तान का टोटल सरेंडर करा दिया. वेस्टइंडीज ने सीरीज का आखिरी T20 6 विकेट से जीता. किसी बल्लेबाज के मचाए धमाल से नहीं, बल्कि 30 साल की ऑलराउंडर स्टेफनी टेलर के हैट्रिक वाले कमाल से.

टेलर ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान का धागा खोल दिया. नतीजा पहले बैटिंग करने उतरी पूरी पाक टीम 19.4 ओवरों में 102 रन पर ही ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की महिला टीम की ओर से सबसे ज्यादा 29 रन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आलिया रियाज ने बनाए.

टेलर ने 3.4 ओवर ही गेंदबाजी की और इसमें 17 रन देकर 4 विकेट चटका दिए. लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि इसमें एक हैट्रिक शामिल रही. ये हैट्रिक उन्होंने पाकिस्तान की पारी का आखिरी और अपना चौथा ओवर डालते हुए लीं.

30 साल की टेलर ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर फातिमा सना को निशाना बनाया. तीसरी गेंद पर डायना बेग का शिकार किया और चौथी गेंद पर अनम अमीन का विकेट लेते ही न सिर्फ अपनी हैट्रिक जमाई बल्कि पाकिस्तान की पारी का भी अंत कर दिया.

यह भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी: दिल्ली के सुबोध भाटी 200+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, गेल दूसरे नंबर पर

टीम के तीन बल्लेबाजों को छोड़ आखिरी T20 में कोई भी बल्लेबाज डबल फीगर में नहीं पहुंच सका और, ये सब मुमकिन हुआ टेलर की जबरदस्त हैट्रिक की बदौलत.

महिलाओं के इंटरनेशनल T20 में वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर हैट्रिक लेने वाली दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी हैं. वहीं वेस्ट इंडीज की महिला टीम की ओर से ऐसा करने वाली वो दूसरी खिलाड़ी हैं. उनसे पहले ये कमाल वेस्टइंडीज के लिए अनीसा मोहम्मद साल 2018 में कर चुकी हैं.

पाकिस्तान की महिला टीम ने आखिरी T20 में जो वेस्ट इंडीज की छोरियों के आगे 103 रन का लक्ष्य रखा था, उसे उन्होंने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऐसा करते हुए T20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ कैरेबियाई महिला टीम ने क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले दूसरा T20 वेस्ट इंडीज ने 7 रन जबकि पहला T20 10 रन से जीता था.

सेंट जॉन्स (एंटीगुआ): वेस्टइंडीज की मेंस क्रिकेट टीम ने तो साउथ अफ्रीका के आगे T20 सीरीज में घुटने टेक दिए. उनकी महिला टीम ने जीत दर्ज की. T20 की सीरीज में उन्होंने पाकिस्तान का टोटल सरेंडर करा दिया. वेस्टइंडीज ने सीरीज का आखिरी T20 6 विकेट से जीता. किसी बल्लेबाज के मचाए धमाल से नहीं, बल्कि 30 साल की ऑलराउंडर स्टेफनी टेलर के हैट्रिक वाले कमाल से.

टेलर ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान का धागा खोल दिया. नतीजा पहले बैटिंग करने उतरी पूरी पाक टीम 19.4 ओवरों में 102 रन पर ही ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की महिला टीम की ओर से सबसे ज्यादा 29 रन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज आलिया रियाज ने बनाए.

टेलर ने 3.4 ओवर ही गेंदबाजी की और इसमें 17 रन देकर 4 विकेट चटका दिए. लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि इसमें एक हैट्रिक शामिल रही. ये हैट्रिक उन्होंने पाकिस्तान की पारी का आखिरी और अपना चौथा ओवर डालते हुए लीं.

30 साल की टेलर ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर फातिमा सना को निशाना बनाया. तीसरी गेंद पर डायना बेग का शिकार किया और चौथी गेंद पर अनम अमीन का विकेट लेते ही न सिर्फ अपनी हैट्रिक जमाई बल्कि पाकिस्तान की पारी का भी अंत कर दिया.

यह भी पढ़ें: T20 क्रिकेट में डबल सेंचुरी: दिल्ली के सुबोध भाटी 200+ रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, गेल दूसरे नंबर पर

टीम के तीन बल्लेबाजों को छोड़ आखिरी T20 में कोई भी बल्लेबाज डबल फीगर में नहीं पहुंच सका और, ये सब मुमकिन हुआ टेलर की जबरदस्त हैट्रिक की बदौलत.

महिलाओं के इंटरनेशनल T20 में वेस्ट इंडीज की स्टेफनी टेलर हैट्रिक लेने वाली दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी हैं. वहीं वेस्ट इंडीज की महिला टीम की ओर से ऐसा करने वाली वो दूसरी खिलाड़ी हैं. उनसे पहले ये कमाल वेस्टइंडीज के लिए अनीसा मोहम्मद साल 2018 में कर चुकी हैं.

पाकिस्तान की महिला टीम ने आखिरी T20 में जो वेस्ट इंडीज की छोरियों के आगे 103 रन का लक्ष्य रखा था, उसे उन्होंने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ऐसा करते हुए T20 सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ कैरेबियाई महिला टीम ने क्लीन स्वीप किया है. इससे पहले दूसरा T20 वेस्ट इंडीज ने 7 रन जबकि पहला T20 10 रन से जीता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.