ETV Bharat / sports

बल्लेबाजी क्रम में किसी भी स्थान पर खेलने को तैयार हैं सूर्यकुमार

सूर्यकुमार यादव ने हांगकांग के खिलाफ 26 गेंद में 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को एशिया कप के सुपर 4 में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. सूर्यकुमार बल्लेबाजी क्रम में किसी भी स्थान पर खेलने को तैयार हैं.

Asia Cup 2022  Suryakumar is ready to play at any position  batting order  india in asia cup 2022  एशिया कप 2022  सूर्यकुमार किसी भी पोजिशन पर खेलने को तैयार हैं  एशिया कप 2022 में भारत
Asia Cup 2022
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 8:21 PM IST

दुबई: आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय टीम के लिए विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमें पारी का आगाज करना भी शामिल है. उनका कहना है कि वह टी20 टीम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. सूर्यकुमार ने बुधवार को 26 गेंद में 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को हांगकांग पर 40 रन की जीत से एशिया कप के सुपर 4 में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने कई तरह के शॉट्स खेले तथा छह छक्के और इतने ही चौके जड़े थे. सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, जिस भी नंबर पर आप कहो. मैं कोच और कप्तान को कह चुका हूं कि मुझे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज दो, पर बस मुझे खिलाओ.

यह भी पढ़ें: कोहली को पछाड़कर रोहित बने भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान

उप-कप्तान केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक टूर्नामेंट में पुरानी तेजी से नहीं खेल पाए हैं. हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 39 गेंद में 36 रन बनाए. जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या वह रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करेंगे तो उन्होंने कहा, तो आप कह रहे हो कि हमें केएल भाई (राहुल) को नहीं खिलाना चाहिए. उन्होंने कहा, वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें कुछ समय चाहिए और हमारे पास अभी समय है.

टी20 विश्व कप करीब ही है और भारत अपना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी संयोजन ढूंढने की कोशिश में प्रयोग जारी रख रहा है. उन्होंने कहा, चीजें जारी रहेंगी, काफी चीजें हैं जिन्हें हम आजमा रहे हैं, प्रयोग कर रहे हैं. कुछ चीजें हैं जो हम करना चाहते हैं और इन्हें अभ्यास सत्र के बजाय मैचों में आजमाना बेहतर होगा.

दुबई: आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) भारतीय टीम के लिए विभिन्न स्थानों पर बल्लेबाजी कर चुके हैं, जिसमें पारी का आगाज करना भी शामिल है. उनका कहना है कि वह टी20 टीम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. सूर्यकुमार ने बुधवार को 26 गेंद में 68 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और भारत को हांगकांग पर 40 रन की जीत से एशिया कप के सुपर 4 में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने कई तरह के शॉट्स खेले तथा छह छक्के और इतने ही चौके जड़े थे. सूर्यकुमार ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकता हूं, जिस भी नंबर पर आप कहो. मैं कोच और कप्तान को कह चुका हूं कि मुझे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज दो, पर बस मुझे खिलाओ.

यह भी पढ़ें: कोहली को पछाड़कर रोहित बने भारत के दूसरे सबसे सफल टी20 कप्तान

उप-कप्तान केएल राहुल चोट से वापसी कर रहे हैं, लेकिन वह अभी तक टूर्नामेंट में पुरानी तेजी से नहीं खेल पाए हैं. हांगकांग के खिलाफ उन्होंने 39 गेंद में 36 रन बनाए. जब सूर्यकुमार से पूछा गया कि क्या वह रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करेंगे तो उन्होंने कहा, तो आप कह रहे हो कि हमें केएल भाई (राहुल) को नहीं खिलाना चाहिए. उन्होंने कहा, वह चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और उन्हें कुछ समय चाहिए और हमारे पास अभी समय है.

टी20 विश्व कप करीब ही है और भारत अपना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी संयोजन ढूंढने की कोशिश में प्रयोग जारी रख रहा है. उन्होंने कहा, चीजें जारी रहेंगी, काफी चीजें हैं जिन्हें हम आजमा रहे हैं, प्रयोग कर रहे हैं. कुछ चीजें हैं जो हम करना चाहते हैं और इन्हें अभ्यास सत्र के बजाय मैचों में आजमाना बेहतर होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.