दुबई: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने शनिवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर पूरे विश्व क्रिकेट का ध्यान खिंचा जिसमें बोर्ड ने चेन्नई के आईपीएल 2021 के टाइटल जीतने पर उनके खिलाड़ी लूंगी एनगिडी को बधाई दी लेकिन उन्होंने फाफ डु प्लेसी और इमरान ताहिर को इस पोस्ट से दूर रखा. जबकि ये दोनों ही खिलाड़ी इस टीम का अहम हिस्सा हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी डेल स्टेन ने मामले पर प्रकाश डालते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को 'सही काम' करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को अपने पोस्ट में डु प्लेसी, इमरान ताहिर और लूंगी एनगिडी तीनों को शामिल करना चाहिए न कि किसी एक को.
ये भी पढ़ें- टी-20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते हैं राहुल द्रविड़
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट डेविड विएस ने ट्वीट कर कहा, "ये काफी चौकाने वाला है! ये दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के सोशल मीडिया अकाउंट को क्या हो गया है? फाफ डु प्लेसी और इमरान ताहिर इससे काफी ज्यादा सम्मान के हकदार हैं."
फिर स्टेन ने ट्वीट कर के कहा, "CSA ने अपने पोस्ट पर कॉमेंट्स को रोक दिया है. उनके लिए एक सलाह है. सही काम करें. पोस्ट को डिलीट करें और सभी खिलाड़ियों को उसमें जोड़ें साथ ही अपने आपको शर्मिंदगी से बचाएं."
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "CSA का ये सोशल मीडिया अकाउंट जो कोई भी चला रहा है उससे बात करने की जरूरत है."
इसके बाद CSA ने वो इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिया.
बता दें कि फाफ डु प्लेसी ने पूरे आईपीएल 2021 में चेन्नई के लिए कई अहम पारियां खेलीं जिसमें फाइनल में 59 गेंदों में 86 रनों की पारी भी शामिल है. फाफ को जीत में योगदान देने के चलते मैन ऑफ दा मैच भी चुना गया.