ETV Bharat / sports

श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा - Sports News

श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने पारिवारिक दायित्वों का हवाला देते हुए बुधवार को तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. राजपक्षा का वनडे कैरियर छह महीने से भी कम चला, जिन्होंने जुलाई 2021 में ही पदार्पण किया था. उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को पत्र लिखकर यह जानकारी दी.

Batsman Bhanuka Rajapaksa  Sri Lankan batsman  Bhanuka Rajapaksa  international cricket  cricket News  Sports News
Batsman Bhanuka Rajapaksa
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 4:51 PM IST

कोलंबो: बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का एलान किया है. इसके तहत उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. 30 साल के भानुका ने पारिवारिक वजहों से जल्दी संन्यास लेने का फैसला किया.

बताया जा रहा है कि उन्होंने संन्यास के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कड़े फिटनेस नियमों को भी वजह बताया है. इसमें स्किनफोल्ड टेस्ट (शरीर में फैट मापने का टेस्ट) का विशेष जिक्र किया गया है. वहीं राजपक्षा के संन्यास के एलान के बाद लसित मलिंगा ने ट्वीट कर इस खिलाड़ी से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है.

  • Representing your country at International level is not an easy task and players always face so many challenges.
    I truly believe that @BhanukaRajapak3 has a lot more to give to Sri Lankan cricket and I request him to reconsider his decision to retire from International cricket🤞

    — Lasith Malinga (@ninety9sl) January 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, भानुका राजपक्षा का कहना है कि जिस तरह के फिटनेस नियम अभी बनाए गए हैं. उनके चलते उनकी पावर हिटिंग पर बुरा असर पड़ता है. राजपक्षा इससे पहले भी फिटनेस के मसले पर विवादों में रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ धैर्य के साथ गेंदबाजी करने की जरूरत : एनगिडी

श्रीलंका के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने इस मसले पर उनकी खिंचाई भी की थी. उन्होंने कहा था, राजपक्षा उस डायट का पालन नहीं कर रहे हैं जो उन्हें बताई गई है. इसके बजाय वे चॉकलेट्स खा रहे हैं. बाद में राजपक्षा ने टीम मैनेजमेंट पर खिलाड़ियों के साथ गलत बर्ताव का आरोप लगाया था. उन्होंने श्रीलंका के लिए पांच वनडे और 18 टी-20 खेलकर 409 रन बनाए. वह टी-20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 155 रन बनाए थे.

कोलंबो: बल्लेबाज भानुका राजपक्षा ने तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का एलान किया है. इसके तहत उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. 30 साल के भानुका ने पारिवारिक वजहों से जल्दी संन्यास लेने का फैसला किया.

बताया जा रहा है कि उन्होंने संन्यास के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कड़े फिटनेस नियमों को भी वजह बताया है. इसमें स्किनफोल्ड टेस्ट (शरीर में फैट मापने का टेस्ट) का विशेष जिक्र किया गया है. वहीं राजपक्षा के संन्यास के एलान के बाद लसित मलिंगा ने ट्वीट कर इस खिलाड़ी से अपने फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है.

  • Representing your country at International level is not an easy task and players always face so many challenges.
    I truly believe that @BhanukaRajapak3 has a lot more to give to Sri Lankan cricket and I request him to reconsider his decision to retire from International cricket🤞

    — Lasith Malinga (@ninety9sl) January 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, भानुका राजपक्षा का कहना है कि जिस तरह के फिटनेस नियम अभी बनाए गए हैं. उनके चलते उनकी पावर हिटिंग पर बुरा असर पड़ता है. राजपक्षा इससे पहले भी फिटनेस के मसले पर विवादों में रहे हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ धैर्य के साथ गेंदबाजी करने की जरूरत : एनगिडी

श्रीलंका के पूर्व कोच मिकी आर्थर ने इस मसले पर उनकी खिंचाई भी की थी. उन्होंने कहा था, राजपक्षा उस डायट का पालन नहीं कर रहे हैं जो उन्हें बताई गई है. इसके बजाय वे चॉकलेट्स खा रहे हैं. बाद में राजपक्षा ने टीम मैनेजमेंट पर खिलाड़ियों के साथ गलत बर्ताव का आरोप लगाया था. उन्होंने श्रीलंका के लिए पांच वनडे और 18 टी-20 खेलकर 409 रन बनाए. वह टी-20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 155 रन बनाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.