ETV Bharat / sports

Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच के लिए रिज़र्व डे रखने पर भड़के अर्जुन रणतुंगा, ICC और ACC को सुनाई खरी-खोटी

अपनी कप्तानी में श्रीलंका को 1996 वनडे विश्व कप जीताने वाले दिग्गज क्रिकेटर पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने एशिया कप सुपर 4 में सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए रिज़र्व डे रखने के फैसले पर आईसीसी और एसीसी दोनों को खूब खरी खोटी सुनाई है.

Arjuna Ranatunga slams icc and acc
अर्जुन रणतुंगा
author img

By PTI

Published : Sep 15, 2023, 10:31 PM IST

कोलंबो : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले की आलोचना करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने शुक्रवार को यहां कहा कि एक या दो टीम को ध्यान रख कर नियमों को बदलने से क्रिकेट खतरे में पड़ जाएगा.

एशिया कप में किसी मैच के लिए रिजर्व दिन नहीं था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले गये सुपर फोर चरण के मैच के लिए रिजर्व दिन का प्रावधान जोड़ दिया गया था. इस मैच का नतीजा भी रिजर्व दिन पर निकला था. सिर्फ एक मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले ने कई लोगों को निराश किया.

  • There will be Reserve day have only India vs Pakistan match on 10th September and Final of this Asia Cup 2023. (To ESPNcricinfo) pic.twitter.com/sto6HFBwXh

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणतुंगा ने यहां चुनिंदा संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सवाल उठाने के लहजे में कहा, 'आप एशिया कप लें. टूर्नामेंट से पहले आपके पास नियम हैं, लेकिन उस एक मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) से पहले, उन्होंने नियम बदल दिए. एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) कहां है? आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) कहां है?'.

रणतुंगा ने कहा कि किसी टूर्नामेंट के नियमों को एक या दो टीमों के अनुरूप बदलने से खेल खतरे में पड़ जाएगा. उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए आईसीसी और एसीसी की आलोचना की.

  • VIDEO | "ICC is a toothless tiger. They act very unprofessionally. I think they are the ones who should protect cricket," says Sri Lanka's World Cup winning captain Arjun Ranatunga. pic.twitter.com/RgkFPmBnzt

    — Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्व कप विजेता कप्तान ने गुस्से में कहा, 'जब आपके पास कोई टूर्नामेंट होता है, जहां आप एक टीम के लिए नियम बदलते हैं तो मैं बहुत सहज नहीं रहता हूं. इससे भविष्य में काफी नुकसान होगा'. उन्होंने कहा, 'मुझे आईसीसी और एसीसी के लिए बहुत दुख हो रहा है क्योंकि वे (अधिकारी) सिर्फ पद पर बने रहना चाहते हैं. पूर्व क्रिकेटर भी इस मुद्दे पर कुछ बोलने से बचते हैं क्योकि इससे उनकी कमाई पर असर पड़ेगा'.

रणतुंगा ने तीखा व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच को रिजर्व दिन मिल जाए तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वे भारत-पाकिस्तान मैच (विश्व कप में) से पहले नियम बदल दें. आईसीसी अपना मुंह बंद रखेगी और कहेगी 'ठीक है, ऐसा करो'. आईसीसी सिर्फ बकवास करती है, उसके बस में कुछ नहीं है'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

कोलंबो : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले की आलोचना करते हुए श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने शुक्रवार को यहां कहा कि एक या दो टीम को ध्यान रख कर नियमों को बदलने से क्रिकेट खतरे में पड़ जाएगा.

एशिया कप में किसी मैच के लिए रिजर्व दिन नहीं था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले गये सुपर फोर चरण के मैच के लिए रिजर्व दिन का प्रावधान जोड़ दिया गया था. इस मैच का नतीजा भी रिजर्व दिन पर निकला था. सिर्फ एक मैच के लिए रिजर्व दिन रखने के फैसले ने कई लोगों को निराश किया.

  • There will be Reserve day have only India vs Pakistan match on 10th September and Final of this Asia Cup 2023. (To ESPNcricinfo) pic.twitter.com/sto6HFBwXh

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणतुंगा ने यहां चुनिंदा संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सवाल उठाने के लहजे में कहा, 'आप एशिया कप लें. टूर्नामेंट से पहले आपके पास नियम हैं, लेकिन उस एक मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) से पहले, उन्होंने नियम बदल दिए. एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) कहां है? आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) कहां है?'.

रणतुंगा ने कहा कि किसी टूर्नामेंट के नियमों को एक या दो टीमों के अनुरूप बदलने से खेल खतरे में पड़ जाएगा. उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधने के लिए आईसीसी और एसीसी की आलोचना की.

  • VIDEO | "ICC is a toothless tiger. They act very unprofessionally. I think they are the ones who should protect cricket," says Sri Lanka's World Cup winning captain Arjun Ranatunga. pic.twitter.com/RgkFPmBnzt

    — Press Trust of India (@PTI_News) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विश्व कप विजेता कप्तान ने गुस्से में कहा, 'जब आपके पास कोई टूर्नामेंट होता है, जहां आप एक टीम के लिए नियम बदलते हैं तो मैं बहुत सहज नहीं रहता हूं. इससे भविष्य में काफी नुकसान होगा'. उन्होंने कहा, 'मुझे आईसीसी और एसीसी के लिए बहुत दुख हो रहा है क्योंकि वे (अधिकारी) सिर्फ पद पर बने रहना चाहते हैं. पूर्व क्रिकेटर भी इस मुद्दे पर कुछ बोलने से बचते हैं क्योकि इससे उनकी कमाई पर असर पड़ेगा'.

रणतुंगा ने तीखा व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के विश्व कप मैच को रिजर्व दिन मिल जाए तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वे भारत-पाकिस्तान मैच (विश्व कप में) से पहले नियम बदल दें. आईसीसी अपना मुंह बंद रखेगी और कहेगी 'ठीक है, ऐसा करो'. आईसीसी सिर्फ बकवास करती है, उसके बस में कुछ नहीं है'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.