ETV Bharat / sports

श्रीसंत ने गंभीर के पोस्ट पर किया कमेंट, बताया उनको घमंडी और क्लासलेस - श्रीसंत और गौतम गंभीर विवाद

श्रीसंत और गौतम गंभीर के बीच हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. ये दोनों ही क्रिकेटर एक दूसरे पर जमकर शब्दों से प्रहार करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये दोनों एक दूसरे के बारे में बोलते हुए नजर आ रहे हैं.

Sreesanth and Gautam Gambhir
श्रीसंत और गौतम गंभीर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 8, 2023, 9:52 AM IST

नई दिल्ली: लीजेंड्स लीग क्रिकेट से शुरू हुआ गौतम गंभीर और एस श्रीसंत का विवाद अब काफी ज्यादा गंभीर होता जा रहा है. श्रीसंत और गौतम दोनों एक इस लड़ाई के बाद एक दूसरे पर गंभीर पर आरोप लगा रहे हैं और बुरा-भला बोल रहे हैं. इस विवाद के बाद गौतम गंभीर ने एक पोस्ट किया था. श्रीसंत ने उस पोस्ट पर कमेंट कर इस लड़ाई में और आग लगा दी है. उन्होंने गंभीर को घमंडी और क्लासलेस बता दिया है.

गंभीर के पोस्ट पर श्रीसंत का कमेंट
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का एलिमिनेट मैच इंडियन कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया था. इस मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पिच पर ही लड़ाई हो गई थी. इसके बाद श्रीसंत ने गंभीर पर बुरा भला बोलने और उन्हें फिक्सर कहने का ओरोप लगाया था. गंभीर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब कोई पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करना चाहे, तब मुस्कुराएं'. उनके इस पोस्ट को श्रीसंत से जुड़े विवाद से जोड़कर देखा गया.

अहंकारी है आप - श्रीसंत
अब गंभीर के इस पोस्ट पर श्रीसंत ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर हैं क्या, मैंने आपकी ओर देखा और मुस्कुराया और आपने मुझे फिक्सर करार दे दिया. आप हर खिलाड़ी से क्यों उलझते हैं आपके साथ दिक्कत क्या है. आपने एक खिलाड़ी और भाई के तौर पर अपनी सीमाओं को पार किया है. आप अंपायर को भी गाली दे चुके हैं. आप एक अहंकारी हैं और क्लासलैस व्यक्ति हैं. आपने फिक्सर शब्द एक बार नहीं बल्कि कई बार बोला है. आपने जो कहा वो गलत हैं. भगवान भी आपको माफ नहीं करेंगे वो सब कुछ देख रहा है'.

ये भी पढ़ें : बीसीसीआई का बड़ा इशारा! विराट का टी20 करियर हो चुका है खत्म? जानिए कौन है किंग कोहली का विकल्प

नई दिल्ली: लीजेंड्स लीग क्रिकेट से शुरू हुआ गौतम गंभीर और एस श्रीसंत का विवाद अब काफी ज्यादा गंभीर होता जा रहा है. श्रीसंत और गौतम दोनों एक इस लड़ाई के बाद एक दूसरे पर गंभीर पर आरोप लगा रहे हैं और बुरा-भला बोल रहे हैं. इस विवाद के बाद गौतम गंभीर ने एक पोस्ट किया था. श्रीसंत ने उस पोस्ट पर कमेंट कर इस लड़ाई में और आग लगा दी है. उन्होंने गंभीर को घमंडी और क्लासलेस बता दिया है.

गंभीर के पोस्ट पर श्रीसंत का कमेंट
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का एलिमिनेट मैच इंडियन कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया था. इस मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच पिच पर ही लड़ाई हो गई थी. इसके बाद श्रीसंत ने गंभीर पर बुरा भला बोलने और उन्हें फिक्सर कहने का ओरोप लगाया था. गंभीर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब कोई पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करना चाहे, तब मुस्कुराएं'. उनके इस पोस्ट को श्रीसंत से जुड़े विवाद से जोड़कर देखा गया.

अहंकारी है आप - श्रीसंत
अब गंभीर के इस पोस्ट पर श्रीसंत ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर हैं क्या, मैंने आपकी ओर देखा और मुस्कुराया और आपने मुझे फिक्सर करार दे दिया. आप हर खिलाड़ी से क्यों उलझते हैं आपके साथ दिक्कत क्या है. आपने एक खिलाड़ी और भाई के तौर पर अपनी सीमाओं को पार किया है. आप अंपायर को भी गाली दे चुके हैं. आप एक अहंकारी हैं और क्लासलैस व्यक्ति हैं. आपने फिक्सर शब्द एक बार नहीं बल्कि कई बार बोला है. आपने जो कहा वो गलत हैं. भगवान भी आपको माफ नहीं करेंगे वो सब कुछ देख रहा है'.

ये भी पढ़ें : बीसीसीआई का बड़ा इशारा! विराट का टी20 करियर हो चुका है खत्म? जानिए कौन है किंग कोहली का विकल्प
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.