ब्रिस्टल: साउथ अफ्रीका और मेजबान आयरलैंड के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में मेहमान साउथ अफ्रीकी टीम ने 21 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में आयरलैंड ने 190 रनों का स्कोर बनाकर अच्छी कोशिश की, लेकिन वे अंत में चूक गए.
मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रीजा हेंडरीक्स ने 53 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इसके अलावा एडेन मार्कराम ने 27 गेंदों में 56 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल रहे. ट्रिस्टन स्टब्स ने भी अंत में 11 गेंदों में 24 रन और प्रिटोरियस ने सात गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के आखिरी दो टी-20 मैच फ्लोरिडा में होंगे
हेंडरीक्स ने मार्कराम के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की. स्पिन गेंदबाज गैरेथ डेलेनी ने 16वें ओवर में हेंड्रिक्स और मार्कराम को लगातार गेंदों पर आउट किया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट खोते हुए 20 ओवर में 211 रनों का स्कोर बनाया.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के ओलंपिक में वापसी के आसार बढ़े, आईओसी लॉस एंजलिस 2028 में शामिल करने पर विचार करेगी
जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम ने नौ विकेट पर 190 रन बनाए. उसकी तरफ से तीसरे नंबर के बल्लेबाज लोरकान टकर ने 38 गेंदों पर 78 रनों की तेज पारी खेली, जबकि जॉर्ज डॉकरेल ने 43 रन बनाए. हालांकि, इसके बावजूद वे 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 190 रन ही बना सके. इस दौरान केशव महाराज, वेन पार्नेल और तबरेज शम्सी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि लुंगी एनगिडी और ड्वेन प्रिटोरियस ने 1-1 विकेट लिया.