ईस्ट लंदनः महिला त्रिकोणीय टी20 सीरीज के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सीरीज भारत, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज टीम के बीच खेली गई. भारत ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका को 110 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब देने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 18 ओवरों में मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लिया. टीम के लिए क्लो ट्रायोन ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने महज 32 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए. भारत की ओर से स्नेह राणा ने 2 विकेट चटकाए.
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट के नुकसान के साथ 20 ओवरों में 109 रन बनाए. हरलीन देओल ने 56 गेंदों में 46 रन बनाए. पारी के दौरान हरलीन ने 4 चौके लगाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 गेंदों में 2 चौके की मदद से 21 रन बनाए. जेमिमा ने 11 रन बनाए और दीप्ति शर्मा 14 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं, पूजा वस्त्राकर एक रन बनाकर नाबाद रहीं. जबकि, ओपनर करने आईं स्मृति मंधाना कुछ खास नहीं कर पाईं. वे बिना खाता खोले ही आउट हो गईं.
-
Tri-series champions! 🏆
— ICC (@ICC) February 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A brilliant half-century from Chloe Tryon helps South Africa beat India in the final 🙌#SAvIND | 📝 https://t.co/4fqVhVXaDH pic.twitter.com/Wrxo3BcJJL
">Tri-series champions! 🏆
— ICC (@ICC) February 2, 2023
A brilliant half-century from Chloe Tryon helps South Africa beat India in the final 🙌#SAvIND | 📝 https://t.co/4fqVhVXaDH pic.twitter.com/Wrxo3BcJJLTri-series champions! 🏆
— ICC (@ICC) February 2, 2023
A brilliant half-century from Chloe Tryon helps South Africa beat India in the final 🙌#SAvIND | 📝 https://t.co/4fqVhVXaDH pic.twitter.com/Wrxo3BcJJL
दक्षिण अफ्रीका की ओर से नॉनकुलुलेको म्लाबा ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवरों में महज 16 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि अयाबोंगा खाका ने 3 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया. कप्तान सुने लुस ने 4 ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट लिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की तरफ से ट्रायोन ने 32 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए. पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि नादिन डी क्लार्क 17 रन बनाकर नाबाद रहीं. वहीं, ओपनिंग करने आईं वोल्वार्ड्ट बिना खाता खोले ही आउट हो गईं. वहीं, ब्रिट्स 8 रन और नेरी डर्क्सन भी 8 रन बनाकर आउट हुईं. कप्तान सुने लुस ने 13 गेंदों में 12 रन बनाए.
ये भी पढ़ेंः ICC Women's T20 World Cup 2023: ये हैं वर्ल्ड कप की 10 टीमें व उनके खिलाड़ी, पाक से भारत का पहला मुकाबला