ETV Bharat / sports

कप्तान ढुल का अर्धशतक, भारतीय अंडर-19 पारी 232 रन पर सिमटी - india vs south africa under 19

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 11 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाजों अंगक्रिश रघुवंशी (05) और हरनूर सिंह (01) के विकेट गंवा दिये थे.

Skipper Dhull's half-century, Indian U-19 innings reduced to 232 runs
Skipper Dhull's half-century, Indian U-19 innings reduced to 232 runs
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 2:09 PM IST

जॉर्जटाउन: भारतीय टीम कप्तान यश ढुल (82) के अर्धशतक के बावजूद शनिवार को यहां अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप बी मैच में 46.5 ओवर में 232 रन पर सिमट गयी.

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में मैथ्यू बोस्ट सबसे सफल रहे जिन्होंने नौ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके. अफिवे मयांडा और डेवाल्ड ब्रेविस ने दो दो विकेट चटकाये.

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 11 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाजों अंगक्रिश रघुवंशी (05) और हरनूर सिंह (01) के विकेट गंवा दिये थे.

ये भी पढ़ें- दरकिनार किए गए कोहली के पास यही रास्ता बचा था, रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तान बनना तय

पर ढुल और एस राशिद (31) ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला.

ढुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने रन आउट होने से पहले 100 गेंद की अपनी पारी के दौरान 11 बार गेंद सीमारेखा के पार कराई.

ढुल अपने छोर पर डटे थे, निशांत सिंधू ने 25 गेंद में 27 रन की उपयोगी पारी खेली लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके.

उनके जाने के बाद राज बावा (13) भी जल्दी आउट हो गये.

ढुल आउट होने वाले छठे खिलाड़ी रहे. उनके जाने के बाद कौशल ताम्बे ने 35 रन का महत्वपूर्ण योगदान किया.

जॉर्जटाउन: भारतीय टीम कप्तान यश ढुल (82) के अर्धशतक के बावजूद शनिवार को यहां अंडर-19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप बी मैच में 46.5 ओवर में 232 रन पर सिमट गयी.

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों में मैथ्यू बोस्ट सबसे सफल रहे जिन्होंने नौ ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट झटके. अफिवे मयांडा और डेवाल्ड ब्रेविस ने दो दो विकेट चटकाये.

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारतीय टीम ने 11 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाजों अंगक्रिश रघुवंशी (05) और हरनूर सिंह (01) के विकेट गंवा दिये थे.

ये भी पढ़ें- दरकिनार किए गए कोहली के पास यही रास्ता बचा था, रोहित शर्मा का टेस्ट कप्तान बनना तय

पर ढुल और एस राशिद (31) ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला.

ढुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने रन आउट होने से पहले 100 गेंद की अपनी पारी के दौरान 11 बार गेंद सीमारेखा के पार कराई.

ढुल अपने छोर पर डटे थे, निशांत सिंधू ने 25 गेंद में 27 रन की उपयोगी पारी खेली लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके.

उनके जाने के बाद राज बावा (13) भी जल्दी आउट हो गये.

ढुल आउट होने वाले छठे खिलाड़ी रहे. उनके जाने के बाद कौशल ताम्बे ने 35 रन का महत्वपूर्ण योगदान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.