होव: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार को ग्लेमोर्गन (Glamorgan) की तरफ से ससेक्स (Sussex) के खिलाफ 119 रन की लाजवाब पारी खेली. यह काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) डिविजन दो में उनका पहला शतक (Century) है.
गिल ने सुबह 91 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और दूसरे दिन के आठवें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीन हंट पर दो रन लेकर अपने प्रथम श्रेणी करियर का आठवां शतक पूरा किया. इस 23 साल के भारतीय बल्लेबाज ने ऑफ स्पिनर जैक कार्सन की गेंद पर कैच थमाने से पहले 139 गेंदें खेली तथा 16 चौके और दो छक्के लगाए.
-
Shubman Gill departs after a wonderful 1⃣1⃣9⃣ 🙌
— Glamorgan Cricket 🏏 (@GlamCricket) September 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Glamorgan are now 277/5 with Cooke (15*) and Salter (0*) in the middle
𝗪𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗹𝗶𝘃𝗲: https://t.co/7M8MBwhlvA#SUSvGLAM | #GoGlam pic.twitter.com/yiGip61wZX
">Shubman Gill departs after a wonderful 1⃣1⃣9⃣ 🙌
— Glamorgan Cricket 🏏 (@GlamCricket) September 27, 2022
Glamorgan are now 277/5 with Cooke (15*) and Salter (0*) in the middle
𝗪𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗹𝗶𝘃𝗲: https://t.co/7M8MBwhlvA#SUSvGLAM | #GoGlam pic.twitter.com/yiGip61wZXShubman Gill departs after a wonderful 1⃣1⃣9⃣ 🙌
— Glamorgan Cricket 🏏 (@GlamCricket) September 27, 2022
Glamorgan are now 277/5 with Cooke (15*) and Salter (0*) in the middle
𝗪𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗹𝗶𝘃𝗲: https://t.co/7M8MBwhlvA#SUSvGLAM | #GoGlam pic.twitter.com/yiGip61wZX
ग्लेमोर्गन (Glamorgan) के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने पर गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. उनकी शानदार पारी से ग्लेमोर्गन ने पहले दिन तीन विकेट पर 221 रन बनाए थे. गिल जब आउट हुए तो उसका स्कोर पांच विकेट पर 277 रन था.
यह भी पढ़ें: Ind vs SA T20 Series: खिलाड़ियों के अंतिम चयन को लेकर काफी दुविधा में टीम मैनेजमेंट, इन पर है नजर
गिल का यह काउंटी चैंपियनशिप में तीसरा मैच है. उन्होंने पहले मैच में वारेस्टरशर के खिलाफ 92 रन बनाए थे जबकि मिडिलसेक्स के खिलाफ दूसरे मैच में वह 22 और 11 रन ही बना पाए थे. 23 साल के शुभमन गिल इसी महीने काउंटी क्रिकेट में अपने डेब्यू मुकाबले के दौरान शतकीय पारी खेलने से चूक ले गए थे. तब गिल ने वोरसेस्टरशायर के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी. लेकिन आज (27 सितंबर) उन्होंने कोई गलती नहीं की और शतक बनाकर ही दम लिया.