ETV Bharat / sports

County Championship: शुभमन गिल ने जड़ा काउंटी करियर का पहला शतक

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ग्लेमॉर्गन (Glamorgan) के लिए खेलते हुए 119 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दौरान 16 चौके और दो छक्के लगाए.

County Championship  Shubman Gill  Shubman Gill scored a century  sports latest news  cricket latest news  शुभमन गिल  काउंटी चैंपियनशिप  शुभमन गिल ने लगाया शतक  खेल की ताजा खबर  क्रिकेट की ताजा खबर
Shubman Gill
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:35 PM IST

होव: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार को ग्लेमोर्गन (Glamorgan) की तरफ से ससेक्स (Sussex) के खिलाफ 119 रन की लाजवाब पारी खेली. यह काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) डिविजन दो में उनका पहला शतक (Century) है.

गिल ने सुबह 91 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और दूसरे दिन के आठवें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीन हंट पर दो रन लेकर अपने प्रथम श्रेणी करियर का आठवां शतक पूरा किया. इस 23 साल के भारतीय बल्लेबाज ने ऑफ स्पिनर जैक कार्सन की गेंद पर कैच थमाने से पहले 139 गेंदें खेली तथा 16 चौके और दो छक्के लगाए.

ग्लेमोर्गन (Glamorgan) के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने पर गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. उनकी शानदार पारी से ग्लेमोर्गन ने पहले दिन तीन विकेट पर 221 रन बनाए थे. गिल जब आउट हुए तो उसका स्कोर पांच विकेट पर 277 रन था.

यह भी पढ़ें: Ind vs SA T20 Series: खिलाड़ियों के अंतिम चयन को लेकर काफी दुविधा में टीम मैनेजमेंट, इन पर है नजर

गिल का यह काउंटी चैंपियनशिप में तीसरा मैच है. उन्होंने पहले मैच में वारेस्टरशर के खिलाफ 92 रन बनाए थे जबकि मिडिलसेक्स के खिलाफ दूसरे मैच में वह 22 और 11 रन ही बना पाए थे. 23 साल के शुभमन गिल इसी महीने काउंटी क्रिकेट में अपने डेब्यू मुकाबले के दौरान शतकीय पारी खेलने से चूक ले गए थे. तब गिल ने वोरसेस्टरशायर के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी. लेकिन आज (27 सितंबर) उन्होंने कोई गलती नहीं की और शतक बनाकर ही दम लिया.

होव: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मंगलवार को ग्लेमोर्गन (Glamorgan) की तरफ से ससेक्स (Sussex) के खिलाफ 119 रन की लाजवाब पारी खेली. यह काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) डिविजन दो में उनका पहला शतक (Century) है.

गिल ने सुबह 91 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और दूसरे दिन के आठवें ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीन हंट पर दो रन लेकर अपने प्रथम श्रेणी करियर का आठवां शतक पूरा किया. इस 23 साल के भारतीय बल्लेबाज ने ऑफ स्पिनर जैक कार्सन की गेंद पर कैच थमाने से पहले 139 गेंदें खेली तथा 16 चौके और दो छक्के लगाए.

ग्लेमोर्गन (Glamorgan) के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरने पर गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए. उनकी शानदार पारी से ग्लेमोर्गन ने पहले दिन तीन विकेट पर 221 रन बनाए थे. गिल जब आउट हुए तो उसका स्कोर पांच विकेट पर 277 रन था.

यह भी पढ़ें: Ind vs SA T20 Series: खिलाड़ियों के अंतिम चयन को लेकर काफी दुविधा में टीम मैनेजमेंट, इन पर है नजर

गिल का यह काउंटी चैंपियनशिप में तीसरा मैच है. उन्होंने पहले मैच में वारेस्टरशर के खिलाफ 92 रन बनाए थे जबकि मिडिलसेक्स के खिलाफ दूसरे मैच में वह 22 और 11 रन ही बना पाए थे. 23 साल के शुभमन गिल इसी महीने काउंटी क्रिकेट में अपने डेब्यू मुकाबले के दौरान शतकीय पारी खेलने से चूक ले गए थे. तब गिल ने वोरसेस्टरशायर के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली थी. लेकिन आज (27 सितंबर) उन्होंने कोई गलती नहीं की और शतक बनाकर ही दम लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.