ETV Bharat / sports

Asia cup 2023: शुभमन ने अपने करियर में पहली बार किया ये बेहतरीन कारनामा, शतक ठोक सबको बनाया अपना दीवाना - Asia Cup 2023

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोककर दिखा दिया है कि वो बड़े मंच पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. गिल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. आइए गिल के द्वारा एशिया कप 2023 में किए गए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

Asia Cup 2023
शुभमन गिल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Sep 16, 2023, 4:14 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एशिया कप 2023 में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बीते शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के अंतिम मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का पांचवा शतक भी पूरा किया. गिल के शतक के बावजूद भारत इस मैच को 6 रनों से हार गया, लेकिन गिल ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और खूब छक्के-चौके उड़ाए.

शुभमन ने ठोका पहला शतक
शुभमन गिल भारत की ओर से पहली बार एशिया कप में खेल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बीते शुक्रवार को एशिया कप का अपना पहला शतक ठोक दिया है. ये गिल के करियर का पांचवा वनडे शतक हैं. उन्होंने रनों का पीछा करते हुए पहली बार भारत के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में शतक लगाया है. इस मैच में शुभमन गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 121 रनों की शतकीय पारी खेली. इस पारी में गिल ने 133 गेंदों का समाना किया और 8 चौकों के साथ-साथ 5 आतिशी छक्के भी लगाए. इस पारी के दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 90.98 का रहा.

इस पारी में शुभमन गिल ने एक के बाद एक कमाल के छक्के लगाए. उनके गगनचुंबी छक्के देख मैदान में मौजूद फैंस भी झूमते हुए नजर आए. गिल ने पारी के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर मेंहदी हसन को करारा छक्का ठोक अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 265 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 गेंद शेष रहते टीम इंडिया 259 पर आउट हो गई और 6 रनों से मैच हार गई.

गिल का एशिया कप में प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ पहले लीग मैच में गिल ने 10 रन बनाए थे. तो वहीं, नेपाल के खिलाफ नाबाद 67 रन बनाए. इसके बाद सुपर 4 के तीन मैचों में भी गिल का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने पहले पाकिस्तान के खिलाफ 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 19 रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार 121 रनों की शतकीय पारी खेली. अब गिल से एक बार फिर उनके फैंस श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में रन बनाने की उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

IND vs BAN Asia Cup 2023 : तिलक वर्मा कर रहे अपना वनडे डेब्यू, रोहित ने प्लेइंग-11 में किए हैं 5 बड़े बदलाव

नई दिल्ली : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एशिया कप 2023 में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बीते शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 के अंतिम मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का पांचवा शतक भी पूरा किया. गिल के शतक के बावजूद भारत इस मैच को 6 रनों से हार गया, लेकिन गिल ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की और खूब छक्के-चौके उड़ाए.

शुभमन ने ठोका पहला शतक
शुभमन गिल भारत की ओर से पहली बार एशिया कप में खेल रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बीते शुक्रवार को एशिया कप का अपना पहला शतक ठोक दिया है. ये गिल के करियर का पांचवा वनडे शतक हैं. उन्होंने रनों का पीछा करते हुए पहली बार भारत के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में शतक लगाया है. इस मैच में शुभमन गिल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 121 रनों की शतकीय पारी खेली. इस पारी में गिल ने 133 गेंदों का समाना किया और 8 चौकों के साथ-साथ 5 आतिशी छक्के भी लगाए. इस पारी के दौरान गिल का स्ट्राइक रेट 90.98 का रहा.

इस पारी में शुभमन गिल ने एक के बाद एक कमाल के छक्के लगाए. उनके गगनचुंबी छक्के देख मैदान में मौजूद फैंस भी झूमते हुए नजर आए. गिल ने पारी के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर मेंहदी हसन को करारा छक्का ठोक अपना अर्धशतक पूरा किया. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 265 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 गेंद शेष रहते टीम इंडिया 259 पर आउट हो गई और 6 रनों से मैच हार गई.

गिल का एशिया कप में प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ पहले लीग मैच में गिल ने 10 रन बनाए थे. तो वहीं, नेपाल के खिलाफ नाबाद 67 रन बनाए. इसके बाद सुपर 4 के तीन मैचों में भी गिल का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने पहले पाकिस्तान के खिलाफ 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 19 रन बनाए और बांग्लादेश के खिलाफ धमाकेदार 121 रनों की शतकीय पारी खेली. अब गिल से एक बार फिर उनके फैंस श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में रन बनाने की उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

IND vs BAN Asia Cup 2023 : तिलक वर्मा कर रहे अपना वनडे डेब्यू, रोहित ने प्लेइंग-11 में किए हैं 5 बड़े बदलाव

Last Updated : Sep 16, 2023, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.