ETV Bharat / sports

आखिर कौन बनेगा टीम इंडिया में श्रेयस अय्यर का विकल्प, लाइन में हैं ये 3 दावेदार

श्रेयस अय्यर की सर्जरी के लिए जाने की खबर के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में उनके विकल्प की तलाश तेज होगी. जिसमें इन 3 खिलाड़ियों का दावा सबसे मजबूत माना जा सकता है. जो टेस्ट व वन डे टीम में जरूरत के हिसाब से जगह पा सकते हैं...

Shreyas Iyer  substitute in Team India
श्रेयस अय्यर का विकल्प
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 4:07 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ियों के करियर पर चोट का बड़ा असर दिखायी दे रहा है. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी कई महत्वूर्ण सीरीज से दूर रहे और आईपीएल खेलने से भी चूक गए. वहीं जून महीने में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और उसके बाद होने वाले एशिया कप व भारत में होने वाले 50 ओवरों वाले विश्वकप में भी नहीं खेलने की संभावना बढ़ती जा रही है. ऐसे में उनके स्थान पर कई और दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जिनमें इन तीन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना बढ़ रही है.

इन तीन बड़े खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह भले ही आईपीएल के बाद टीम में वापसी कर लें, लेकिन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की चोट व रिकवरी में टाइम लग सकता है. ऐसे में टीम इंडिया में नियमित खिलाड़ी के रूप में खेलने के लिए दस्तक दे रहे इन तीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इनमें सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो कई मौकों पर अपना दमखम दिखा चुके हैं. अब इन खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए दरवाजे खोल सकता है.

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव पर नजर
सूर्यकुमार यादव को श्रेयस अय्यर के विकल्प के तौर पर वन डे और टेस्ट मैचों में आजमाए जाने का ऐलान टीम प्रबंधन पहले ही कर चुका है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सभी तीनों वनडे मैच में पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट सूर्यकुमार यादव को लेकर तरह तरह के सवाल उठाए गए. इसके बावजूद अपने करियर में अब तक 72 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के साथ साथ वनजे विश्वकप की टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. सूर्या ने अब तक कुल एक टेस्ट मैच, 23 वनडे मैच और 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. वनडे मैचों में वह केवल 24.05 के औसत से कुल 433 रन बना पाए हैं, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1675 रन बनाकर विश्व रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं.

Sanju Samson
संजू सैमसन

संजू सैमसन का दावा
दूसरे खिलाड़ी के रूप में संजू सैमसन का दावा भी काफी मजबूत होता जा रहा है. वह विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया में टेस्ट व वन डे मैचों में खेल सकते हैं. संजू ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 वनडे मैच और 17 टी-20 मैच समेत कुल 28 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें वन डे मैचों में 66 की औसत व 104 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं. वहीं 17 टी-20 मैचों में 20.06 की औसत से 301 रन बनाए हैं.

Hanuma Vihari
हनुमा विहारी

हनुमा को मिल सकता है अनुभव का लाभ
तीसरे खिलाड़ी के रूप में ऐसा माना जा रहा है कि हनुमा विहारी को भी मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में याद किया जा सकता है, जिसने पिछले साल इंग्लैंड के दौरे के बाद से एक भी टेस्ट नहीं खेला है. हनुमा ने 2020-21 में खेली गयी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में भारत के लिए चोटिल होने के बावजूद एक अच्छी पारी खेल कर टेस्ट मैच बचाने की भरपूर कोशिश की थी. उसके पास विदेशी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई के पेस अटैक को खेलने का अनुभव है. ऐसे में विहारी को 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलने का लाभ देते हुए टीम में शामिल किया जा सकता है. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों का अच्छे तरीके से सामना कर चुके हनुमा को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुना जाता है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए. वह टेस्ट क्रिकेट के एक प्रॉपर बल्लेबाज के अलावा पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में हाथ आजमा चुके हैं. भारत के लिए कुल 16 टेस्ट मैच खेलकर 1 शतक और पांच अर्धशतक समेत 839 रन बनाए हैं. साथ ही वह 5 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें..वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप व विश्वकप से भी दूर हो जाएंगे श्रेयस अय्यर, विदेश में होगी सर्जरी

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ियों के करियर पर चोट का बड़ा असर दिखायी दे रहा है. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी कई महत्वूर्ण सीरीज से दूर रहे और आईपीएल खेलने से भी चूक गए. वहीं जून महीने में होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और उसके बाद होने वाले एशिया कप व भारत में होने वाले 50 ओवरों वाले विश्वकप में भी नहीं खेलने की संभावना बढ़ती जा रही है. ऐसे में उनके स्थान पर कई और दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जिनमें इन तीन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना बढ़ रही है.

इन तीन बड़े खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह भले ही आईपीएल के बाद टीम में वापसी कर लें, लेकिन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की चोट व रिकवरी में टाइम लग सकता है. ऐसे में टीम इंडिया में नियमित खिलाड़ी के रूप में खेलने के लिए दस्तक दे रहे इन तीन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इनमें सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो कई मौकों पर अपना दमखम दिखा चुके हैं. अब इन खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए दरवाजे खोल सकता है.

Suryakumar Yadav
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव पर नजर
सूर्यकुमार यादव को श्रेयस अय्यर के विकल्प के तौर पर वन डे और टेस्ट मैचों में आजमाए जाने का ऐलान टीम प्रबंधन पहले ही कर चुका है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सभी तीनों वनडे मैच में पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट सूर्यकुमार यादव को लेकर तरह तरह के सवाल उठाए गए. इसके बावजूद अपने करियर में अब तक 72 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के साथ साथ वनजे विश्वकप की टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. सूर्या ने अब तक कुल एक टेस्ट मैच, 23 वनडे मैच और 48 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है. वनडे मैचों में वह केवल 24.05 के औसत से कुल 433 रन बना पाए हैं, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1675 रन बनाकर विश्व रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज हैं.

Sanju Samson
संजू सैमसन

संजू सैमसन का दावा
दूसरे खिलाड़ी के रूप में संजू सैमसन का दावा भी काफी मजबूत होता जा रहा है. वह विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ साथ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया में टेस्ट व वन डे मैचों में खेल सकते हैं. संजू ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 11 वनडे मैच और 17 टी-20 मैच समेत कुल 28 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें वन डे मैचों में 66 की औसत व 104 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं. वहीं 17 टी-20 मैचों में 20.06 की औसत से 301 रन बनाए हैं.

Hanuma Vihari
हनुमा विहारी

हनुमा को मिल सकता है अनुभव का लाभ
तीसरे खिलाड़ी के रूप में ऐसा माना जा रहा है कि हनुमा विहारी को भी मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में याद किया जा सकता है, जिसने पिछले साल इंग्लैंड के दौरे के बाद से एक भी टेस्ट नहीं खेला है. हनुमा ने 2020-21 में खेली गयी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में भारत के लिए चोटिल होने के बावजूद एक अच्छी पारी खेल कर टेस्ट मैच बचाने की भरपूर कोशिश की थी. उसके पास विदेशी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई के पेस अटैक को खेलने का अनुभव है. ऐसे में विहारी को 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलने का लाभ देते हुए टीम में शामिल किया जा सकता है. पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों का अच्छे तरीके से सामना कर चुके हनुमा को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए चुना जाता है तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए. वह टेस्ट क्रिकेट के एक प्रॉपर बल्लेबाज के अलावा पार्ट टाइम गेंदबाज के रूप में हाथ आजमा चुके हैं. भारत के लिए कुल 16 टेस्ट मैच खेलकर 1 शतक और पांच अर्धशतक समेत 839 रन बनाए हैं. साथ ही वह 5 विकेट भी हासिल कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ें..वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप व विश्वकप से भी दूर हो जाएंगे श्रेयस अय्यर, विदेश में होगी सर्जरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.