ETV Bharat / sports

WTC फाइनल के लिए श्रेयस अय्यर ने टाली सर्जरी, NCA में की रिपोर्ट - श्रेयस अय्यर एनसीए

जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन में भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने जा रहा है. श्रेयस अय्यर ने इसके लिए अपनी पीठ की सर्जरी टाल दी है. आईपीएल से बाहर होने के बाद उन्होंने एनसीए में रिपोर्ट किया है.

shreyas iyer
श्रेयस अय्यर
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 4:41 PM IST

नई दिल्लीः भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी पीठ की परेशानी की सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया है और आवधिक उपचार के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट किया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 28 वर्षीय अय्यर गुरूवार को एक इंजेक्शन लेंगे और एनसीए में उनके रुकने की अवधि का फैसला स्टाफ द्वारा जांच के आधार पर लिया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चयन के वास्ते उपलब्ध रहना चाहते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून के शुरू में (सात जून से) लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.

इसके मद्देनजर उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला टाल दिया है. सर्जरी से वह कम से कम 6 हीने के लिए एक्शन से बाहर रहते. अय्यर से नजदीकी एक सूत्र ने कहा कि वह एक विशेषज्ञ और एनसीए अधिकारियों से मिले हैं और सबका यही मानना है कि ऑपरेशन टाला जा सकता है. वह विशेषज्ञ की सलाह का पालन करेंगे. इस बीच दो बार आईपीएल चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर को उम्मीद है कि श्रेयस लीग में किसी चरण में उसके अभियान के लिए उपलब्ध होंगे.

वहीं, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के आईपीएल 2023 से बाहर होने के कारण टीम के ही सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा को टीम की कमान सौंपी गई है. नीतीश ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 12 टी20 मैचों में दिल्ली की कप्तानी की थी, जिसमें 8 में जीत और 4 में हार मिली है. 29 वर्षीय मिडिल ऑर्डर बैट्समैन नीतीश राणा को केकेआर ने 2018 सीजन से पहले खरीदा था.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः KKR IPL 2023 : नीतीश राणा होंगे केकेआर के नए कप्तान, जानें श्रेयस अय्यर पर ताजा अपडेट

नई दिल्लीः भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपनी पीठ की परेशानी की सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया है और आवधिक उपचार के लिए बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्ट किया है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 28 वर्षीय अय्यर गुरूवार को एक इंजेक्शन लेंगे और एनसीए में उनके रुकने की अवधि का फैसला स्टाफ द्वारा जांच के आधार पर लिया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चयन के वास्ते उपलब्ध रहना चाहते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जून के शुरू में (सात जून से) लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा.

इसके मद्देनजर उन्होंने सर्जरी कराने का फैसला टाल दिया है. सर्जरी से वह कम से कम 6 हीने के लिए एक्शन से बाहर रहते. अय्यर से नजदीकी एक सूत्र ने कहा कि वह एक विशेषज्ञ और एनसीए अधिकारियों से मिले हैं और सबका यही मानना है कि ऑपरेशन टाला जा सकता है. वह विशेषज्ञ की सलाह का पालन करेंगे. इस बीच दो बार आईपीएल चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स केकेआर को उम्मीद है कि श्रेयस लीग में किसी चरण में उसके अभियान के लिए उपलब्ध होंगे.

वहीं, केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के आईपीएल 2023 से बाहर होने के कारण टीम के ही सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा को टीम की कमान सौंपी गई है. नीतीश ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 12 टी20 मैचों में दिल्ली की कप्तानी की थी, जिसमें 8 में जीत और 4 में हार मिली है. 29 वर्षीय मिडिल ऑर्डर बैट्समैन नीतीश राणा को केकेआर ने 2018 सीजन से पहले खरीदा था.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः KKR IPL 2023 : नीतीश राणा होंगे केकेआर के नए कप्तान, जानें श्रेयस अय्यर पर ताजा अपडेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.