ETV Bharat / sports

IND VS AUS ODI SERIES : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, चोट के कारण ये बल्लेबाज बाहर !

ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रहा है. लेकिन उससे पहले भारत को झटका लग है. भारत का मध्यम क्रम का बल्लेबाज पीठ की चोट फिर से उबरने के कारण सीरीज से बाहर हो सकता है. रोहित शर्मा ने उनके बाहर होने के संकेत दिए हैं.

shreyas iyer
श्रेयस अय्यर
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 9:03 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 9:26 PM IST

अहमदाबादः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का टेस्ट सीरीज खत्म हो गया है. चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के साथ भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. हालांकि, चौथे टेस्ट मैच में भारत को एक झटका जरूर लगा जब श्रेयस अय्यर चोटे कारण अच्छी स्थिति में नहीं दिखे. मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि श्रेयस अय्यर पीठ के निचले हिस्से का दर्द के उबर आने के कारण अभी अच्छी स्थिति में नहीं दिख रहे हैं. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि मध्यक्रम का यह बल्लेबाज प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कब तक वापसी करेगा.

अय्यर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के अलावा आईपीएल में खेलना संदिग्ध है जिसमें वह कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एकादश में शामिल रहे अय्यर भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे. रोहित से जब अय्यर की फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसके साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उसे बल्लेबाजी करने के लिए दिन भर इंतजार करना पड़ा और फिर जब दिन का खेल समाप्त हो गया, तो उसकी पीठ में समस्या फिर से उबर गई. उसे स्कैन कराने के लिए अस्पताल भेजा गया.

उन्होंने कहा कि मुझे स्कैन की सटीक रिपोर्ट के बारे में पता नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि वह अच्छी स्थिति में नहीं है. यही कारण है कि वह यहां नहीं हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अय्यर को फिर से मैच फिट होने में कितना समय लगेगा. रोहित ने कहा कि हमें नहीं पता है कि उसे ठीक होने में कितना समय लगेगा या वह कब वापसी करेगा. जब उसकी चोट उबरकर सामने आई तो वह अच्छी स्थिति में नहीं लग रहा था. मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएगा और फिर से खेलना शुरू करेगा.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः Border Gavaskar Trophy 2023 : भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, जानिए किन 5 खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

अहमदाबादः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का टेस्ट सीरीज खत्म हो गया है. चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के साथ भारत ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया है. हालांकि, चौथे टेस्ट मैच में भारत को एक झटका जरूर लगा जब श्रेयस अय्यर चोटे कारण अच्छी स्थिति में नहीं दिखे. मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि श्रेयस अय्यर पीठ के निचले हिस्से का दर्द के उबर आने के कारण अभी अच्छी स्थिति में नहीं दिख रहे हैं. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि मध्यक्रम का यह बल्लेबाज प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कब तक वापसी करेगा.

अय्यर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के अलावा आईपीएल में खेलना संदिग्ध है जिसमें वह कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम एकादश में शामिल रहे अय्यर भारतीय पारी के दौरान बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर पाए थे. रोहित से जब अय्यर की फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसके साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उसे बल्लेबाजी करने के लिए दिन भर इंतजार करना पड़ा और फिर जब दिन का खेल समाप्त हो गया, तो उसकी पीठ में समस्या फिर से उबर गई. उसे स्कैन कराने के लिए अस्पताल भेजा गया.

उन्होंने कहा कि मुझे स्कैन की सटीक रिपोर्ट के बारे में पता नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि वह अच्छी स्थिति में नहीं है. यही कारण है कि वह यहां नहीं हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अय्यर को फिर से मैच फिट होने में कितना समय लगेगा. रोहित ने कहा कि हमें नहीं पता है कि उसे ठीक होने में कितना समय लगेगा या वह कब वापसी करेगा. जब उसकी चोट उबरकर सामने आई तो वह अच्छी स्थिति में नहीं लग रहा था. मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएगा और फिर से खेलना शुरू करेगा.
(पीटीआईः भाषा)

ये भी पढ़ेंः Border Gavaskar Trophy 2023 : भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, जानिए किन 5 खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

Last Updated : Mar 13, 2023, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.