अहमदाबाद: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिमरॉन हिटमायेर का कहना है कि आने वाले समय में वो उम्मीद करते हैं कि उन्हें कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के साथ बल्लेबाजी का और मौका मिलेगा.
मंगलवार को दिल्ली की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अंतिम गेंद पर एक रन से हार मिली. इस मैच में हिटमायेर ने 25 गेंदों में 53 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. हिटमायेर ने हालांकि इस हार को दिल तोड़ने वाला करार दिया.
24 साल के हिटमायेर ने मैच के बाद कहा, मैंने महसूस किया कि हम उस गेम में थे, जब मैं क्रिज पर था. हमने पूरी कोशिश की कि हम इस खेल को उतना ही करीब ले जाएं जितना हम कर सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है, यह सिर्फ हमारी रात नहीं थी. यह वाकई दिल तोड़ने वाला था. मुझे लगता है कि हमें इस मैच से बहुत कुछ सीखना है.
ऋषभ पंत के साथ नाबाद 78 रन की साझेदारी करने वाले हिटमायेर ने कहा कि उन्हें आगामी मैचों में कप्तान के साथ बल्लेबाजी करने के अधिक मौके मिलने की उम्मीद है.
हिटमायेर ने कहा, किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बल्लेबाजी करना बहुत आसान है जो आपकी शैली में खेलता है. ऋषभ के साथ बल्लेबाजी करना हमेशा अच्छा होता है और मुझे उम्मीद है कि हमें एक दूसरे के साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिलता रहेगा.
दिल्ली की टीम अपने अगले मैच में अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी.