नई दिल्ली : पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) की सबसे बड़ी बेटी अक्सा अफरीदी (Shahid Afridi) 30 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गई हैं. अक्सा कराची में आयोजित एक भव्य समारोह में नसीर नासिर खान के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज और शाहिद के होने वाले दामाद शाहीन शाह आफरीदी भी अक्सा के निकाह समारोह में उपस्थित थे.
शाहीन शाह आफरीदी भी कराची में हुए इस निकाह समारोह में उपस्थित थे. शाहीन अगले साल फरवरी में शाहिद आफरीदी की दूसरी बेटी अंशा के साथ शादी करने वाले हैं. आपकों बता दें कि शाहिद आफरीदी की दूसरी बड़ी बेटी अंशा भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. अंशा आफरीदी की शादी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी से ही होनी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहीन-अंशा का यह निकाह समारोह कराची में होगा. इस निकाह के बाद ही शाहीन शाह आफरीदी पीएसएल में हिस्सा लेंगे. एक दिन पहले शाहिद और शाहीन आफरीदी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची टेस्ट मैच में चौथे दिन के खेल को देखने के लिए भी स्टैंड्स में मौजूद थे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ सेलेक्टर पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद शाहीन के साथ शायद यह अफरीदी की पहली सार्वजनिक उपस्थिति थी.
45 साल के शाहीद आफरीदी की बात करें तो उनकी 5 बेटियां अंशा आफरीदी, अक्शा अफरीदी, असमारा आफरीदी, अज्वा आफरीदी और अरवा आफरीदी हैं. अंशा का जन्म 15 दिसंबर 2001 को हुआ था और वह अपनी खूबसूरती के कारण चर्चा में रहती हैं. शाहीन शाह और अंशा की सगाई दो साल पहले ही तय हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- ऋषभ पंत को लेकर आई अच्छी खबर, एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं
मगर कोविड और बाकी निजी कारणों के चलते निकाह नहीं हो सका था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी अपनी बेटियों को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं. हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों में कई बार उनकी बेटियाें की तस्वीरें कैमरे में कैद हो चुकी हैं.