ETV Bharat / sports

साउदी, वॉर्नर और आबिद अली ICC Player of the Month के लिए नामित - Bowler Tim Southee

नवंबर महीने के लिए आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नामित खिलाड़ियों के नाम साझा किए हैं. तीन महिला और तीन पुरुष क्रिकेटर्स इस महीने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर नामांकित हुए हैं.

ICC Player of the Month  ICC  डेविड वार्नर  आबिद अली  गेंदबाज टिम साउदी  खेल समाचार  आईसीसी  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  David Warner  Abid Ali  Bowler Tim Southee  Sports News
ICC Player of the Month
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 6:33 PM IST

दुबई: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को मंगलवार को नवंबर महीने के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामंकित किया गया है.

महिला वर्ग में इस सूची में वेस्टइंडीज की हरफनमौला हेली मैथ्यूज के साथ पाकिस्तान की बाएं हाथ की स्पिनर अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर शामिल हैं. नवंबर के महीने का नामांकन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में हुए आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के मैचों सहित सभी प्रारूपों में प्रदर्शन के आधार पर है.

आईसीसी की एक स्वतंत्र मतदान अकादमी और दुनिया भर के प्रशंसक विजेताओं का फैसला करने के लिए मतदान कर सकते हैं, जिसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी. प्रशंसकों को रविवार तक मत डालने के लिए आमंत्रित किया गया है.

बता दें, वार्नर टी-20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: Harbhajan Singh अगले हफ्ते कर सकते हैं संन्यास का एलान

इस दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय की चार पारियों में उन्होंने 69.66 के औसत और 151.44 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए. उनके यह प्रदर्शन आस्ट्रेलिया को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) श्रृंखला के पहले मैच में 133 और 91 रन की पारी खेली. वह इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी रहे.

साउदी ने सबसे छोटे प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के तुरंत बाद कानपुर में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी सीरीज के शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाए. यह मैच ड्रॉ पर छूटा. उन्होंने टी-20 विश्व कप के दौरान नवंबर में खेले गए मैचों में सात विकेट विकेट लिए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के ये खिलाड़ी चुनौती देने को तैयार

महिलाओं के वर्ग में बांग्लादेश की नाहिदा ने इस दौरान चार एकदिवसीय में 13 विकेट झटके और महज 2.22 रन प्रति ओवर खर्च किए. अनम ने भी नवंबर में 13 विकेट लिए और तीन रन प्रति ओवर के हिसाब से रन खर्च किए.

वेस्टइंडीज की हरफनमौला मैथ्यूज को दूसरी बार नामांकन मिला है. उन्होंने इससे पहले जुलाई में अपनी कप्तान स्टैफनी टेलर के साथ नामांकन हासिल किया था. उन्होंने नवंबर में चार एकदिवसीय मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 141 रन बनाए और 13.11 की औसत से नौ विकेट हासिल किए.

दुबई: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को मंगलवार को नवंबर महीने के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामंकित किया गया है.

महिला वर्ग में इस सूची में वेस्टइंडीज की हरफनमौला हेली मैथ्यूज के साथ पाकिस्तान की बाएं हाथ की स्पिनर अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर शामिल हैं. नवंबर के महीने का नामांकन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में हुए आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के मैचों सहित सभी प्रारूपों में प्रदर्शन के आधार पर है.

आईसीसी की एक स्वतंत्र मतदान अकादमी और दुनिया भर के प्रशंसक विजेताओं का फैसला करने के लिए मतदान कर सकते हैं, जिसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी. प्रशंसकों को रविवार तक मत डालने के लिए आमंत्रित किया गया है.

बता दें, वार्नर टी-20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें: Harbhajan Singh अगले हफ्ते कर सकते हैं संन्यास का एलान

इस दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय की चार पारियों में उन्होंने 69.66 के औसत और 151.44 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए. उनके यह प्रदर्शन आस्ट्रेलिया को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) श्रृंखला के पहले मैच में 133 और 91 रन की पारी खेली. वह इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी रहे.

साउदी ने सबसे छोटे प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के तुरंत बाद कानपुर में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी सीरीज के शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाए. यह मैच ड्रॉ पर छूटा. उन्होंने टी-20 विश्व कप के दौरान नवंबर में खेले गए मैचों में सात विकेट विकेट लिए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के ये खिलाड़ी चुनौती देने को तैयार

महिलाओं के वर्ग में बांग्लादेश की नाहिदा ने इस दौरान चार एकदिवसीय में 13 विकेट झटके और महज 2.22 रन प्रति ओवर खर्च किए. अनम ने भी नवंबर में 13 विकेट लिए और तीन रन प्रति ओवर के हिसाब से रन खर्च किए.

वेस्टइंडीज की हरफनमौला मैथ्यूज को दूसरी बार नामांकन मिला है. उन्होंने इससे पहले जुलाई में अपनी कप्तान स्टैफनी टेलर के साथ नामांकन हासिल किया था. उन्होंने नवंबर में चार एकदिवसीय मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 141 रन बनाए और 13.11 की औसत से नौ विकेट हासिल किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.