दुबई: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर, पाकिस्तान के बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को मंगलवार को नवंबर महीने के लिए आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए नामंकित किया गया है.
महिला वर्ग में इस सूची में वेस्टइंडीज की हरफनमौला हेली मैथ्यूज के साथ पाकिस्तान की बाएं हाथ की स्पिनर अनम अमीन और बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर शामिल हैं. नवंबर के महीने का नामांकन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में हुए आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के मैचों सहित सभी प्रारूपों में प्रदर्शन के आधार पर है.
-
Nominees for the ICC Men’s #POTM for November 2021 are out!
— ICC (@ICC) December 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Did your favourite players make the list?
Find out ➡️ https://t.co/M4fR9WmEiT
And VOTE 🗳️ https://t.co/K7YDt5RONS pic.twitter.com/5DMNvnjOnp
">Nominees for the ICC Men’s #POTM for November 2021 are out!
— ICC (@ICC) December 7, 2021
Did your favourite players make the list?
Find out ➡️ https://t.co/M4fR9WmEiT
And VOTE 🗳️ https://t.co/K7YDt5RONS pic.twitter.com/5DMNvnjOnpNominees for the ICC Men’s #POTM for November 2021 are out!
— ICC (@ICC) December 7, 2021
Did your favourite players make the list?
Find out ➡️ https://t.co/M4fR9WmEiT
And VOTE 🗳️ https://t.co/K7YDt5RONS pic.twitter.com/5DMNvnjOnp
आईसीसी की एक स्वतंत्र मतदान अकादमी और दुनिया भर के प्रशंसक विजेताओं का फैसला करने के लिए मतदान कर सकते हैं, जिसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी. प्रशंसकों को रविवार तक मत डालने के लिए आमंत्रित किया गया है.
बता दें, वार्नर टी-20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में 49 और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 53 रनों की शानदार पारी खेली थी.
यह भी पढ़ें: Harbhajan Singh अगले हफ्ते कर सकते हैं संन्यास का एलान
इस दौरान टी-20 अंतरराष्ट्रीय की चार पारियों में उन्होंने 69.66 के औसत और 151.44 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए. उनके यह प्रदर्शन आस्ट्रेलिया को विश्व चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) श्रृंखला के पहले मैच में 133 और 91 रन की पारी खेली. वह इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी रहे.
-
Nominees for the ICC Women’s #POTM for November 2021 are here!
— ICC (@ICC) December 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Who do you think is in the list?
Find out ➡️ https://t.co/M4fR9WmEiT
And VOTE 🗳️ https://t.co/ayPD2VLg4x pic.twitter.com/SMx1bSkHjC
">Nominees for the ICC Women’s #POTM for November 2021 are here!
— ICC (@ICC) December 7, 2021
Who do you think is in the list?
Find out ➡️ https://t.co/M4fR9WmEiT
And VOTE 🗳️ https://t.co/ayPD2VLg4x pic.twitter.com/SMx1bSkHjCNominees for the ICC Women’s #POTM for November 2021 are here!
— ICC (@ICC) December 7, 2021
Who do you think is in the list?
Find out ➡️ https://t.co/M4fR9WmEiT
And VOTE 🗳️ https://t.co/ayPD2VLg4x pic.twitter.com/SMx1bSkHjC
साउदी ने सबसे छोटे प्रारूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के तुरंत बाद कानपुर में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी सीरीज के शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट चटकाए. यह मैच ड्रॉ पर छूटा. उन्होंने टी-20 विश्व कप के दौरान नवंबर में खेले गए मैचों में सात विकेट विकेट लिए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के ये खिलाड़ी चुनौती देने को तैयार
महिलाओं के वर्ग में बांग्लादेश की नाहिदा ने इस दौरान चार एकदिवसीय में 13 विकेट झटके और महज 2.22 रन प्रति ओवर खर्च किए. अनम ने भी नवंबर में 13 विकेट लिए और तीन रन प्रति ओवर के हिसाब से रन खर्च किए.
वेस्टइंडीज की हरफनमौला मैथ्यूज को दूसरी बार नामांकन मिला है. उन्होंने इससे पहले जुलाई में अपनी कप्तान स्टैफनी टेलर के साथ नामांकन हासिल किया था. उन्होंने नवंबर में चार एकदिवसीय मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 141 रन बनाए और 13.11 की औसत से नौ विकेट हासिल किए.