नई दिल्ली : इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसके चलते खेल जगत से ब्रॉड को खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं. भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने स्टुअर्ट के अब तक के शानदार क्रिकेट सफर की तारीफ की है. इसके साथ ही ब्रॉड को तेंदुलकर ने भविष्य के लिए बधाई भी दी है. इस मौके पर ब्रॉड के मुरीद हुए तेंदुलकर ने दिल खोलकर उनकी सराहना की है. स्टुअर्ट ब्रॉड के करियर की आखिरी एशेज 2023 टेस्ट सीरीज है. यह सीरीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई. इसमें इंग्लैंड ने 5वें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज को बराबरी पर खत्म किया है.
स्टुअर्ट ब्रॉड का आखिरी मैच बना यादगार
एशेज के 5वें टेस्ट के लास्ट डे में स्टुअर्ट ब्रॉड ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने आखिरी दिन बल्लेबाजी करते हुए लास्ट गेंद पर शानदार हिट मारके छक्का लगाकर अपनी पारी का अंत किया. इसके साथ ही स्टुअर्ट ने इस मैच में एक विकेट झटकर अपने करियर के लास्ट मैच को यादगार बना दिया. स्टुअर्ट ब्रॉड ने जब से संन्यास लिया है तभी से सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट के दिग्गज उनके लिए मैसेज के साथ ब्रॉड की फोटो को शेयर कर रहे हैं. भारतीय लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी स्टुअर्ट ब्रॉड की एक फोटो ट्वीट करके एक खास फेयरवेल मैसेज लिखा है. सचिन ने लिखा 'एक अभूतपूर्व करियर समाप्ति की ओर है. आपका अथक मंत्र और अटूट समर्पण हमेशा क्रिकेट के इतिहास में अंकित रहेगा. आपके करियर का उचित अंत. अगली पारी का आनंद लें!'.
-
A phenomenal career draws to a close.@StuartBroad8, your relentless spells and unwavering dedication will forever be etched in cricket's annals. A fitting end to your career. Enjoy the next innings! pic.twitter.com/CqYcjUIaOb
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A phenomenal career draws to a close.@StuartBroad8, your relentless spells and unwavering dedication will forever be etched in cricket's annals. A fitting end to your career. Enjoy the next innings! pic.twitter.com/CqYcjUIaOb
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 31, 2023A phenomenal career draws to a close.@StuartBroad8, your relentless spells and unwavering dedication will forever be etched in cricket's annals. A fitting end to your career. Enjoy the next innings! pic.twitter.com/CqYcjUIaOb
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 31, 2023