Shahid Afridi Rohit Sharma : पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 5 जनवरी 1971 को खेला गया था. इसके बाद से ही कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस फॉर्मेट में शानदार प्रर्दशन किया. 1996 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले शाहिद अफरीदी को यह फॉर्मेट कुछ ज्यादा ही रास आ गया था. शाहिद अफरीदी ने 1996 से लेकर 2015 के बीच अपने 19 साल के इंटरनेशनल करियर में 351 छक्के लगाए हैं. अब सवाल यह उठता है कि इस साल क्या अफरीदी का ये रिकॉर्ड टूट पाएगा. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि रोहित शर्मा अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने 398 मैचों में 369 पारियों में कुल 730 चौके और 351 छक्के लगाए हैं. इसके चलते अफरीदी के नाम वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल काबिज हैं. गेल वनडे फॉर्मेट में 331 सिक्स लगाए हैं. भारतीय कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा भी इस रेस में शामिल हो गए हैं. रोहित शर्मा ने अब तक 214 वनडे मैचों में 234 पारियां खेली हैं. इन पारियों में रोहित ने 273 छक्के जड़े हैं. वहीं, बात करें कि शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को लेकर तो रोहित को इस साल 88 छक्के और लगाने की जरूरत पड़ेगी.
बतादें कि इसी भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. इसके चलते टीम इंडिया कई वनडे मैच खेलेगी. ऐसे में रोहित शर्मा को शाहिद अफरीदी का यह रिकॉर्ड तोड़ने का गोल्डन चांस मिला है. वनडे में क्रिकेट में अबतक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम इस तरह से हैं. रोहित शर्मा 273, मार्टिन गप्टिल 187, जोस बटलर 146, विराट कोहली 137, ग्लेन मैक्सवेल 128, डेविड मिलर 100 इन खिलाड़ियों में वनडे में सिक्स लगाने का रिकॉर्ड बनाया है.
पढ़ें- Babar Azam Father Azam Siddique : पिता ने सुनाई गरीबी की दास्तां तो रोने लगे बाबर आजम