ETV Bharat / sports

Rohit Sharma ने यशस्वी संग ओपनिंग करने का अनुभव किया शेयर, बोले- एक क्षण के लिये भी घबराया नहीं जायसवाल - IND vs WI test series

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में युवा यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने के अपने अनुभव को साझा किया है. रोहित ने जायसवाल की सराहना करते हुए कहा है कि डेब्यू टेस्ट में एक क्षण के लिये भी घबराया नहीं जायसवाल.

yashasvi jaiswal and rohit sharma
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 2:15 PM IST

रोसीयू : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 171 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह हमेशा से प्रतिभाशाली था और अब उसने बता दिया कि वह शीर्ष स्तर पर खेल सकता है. जायसवाल अपने पदार्पण मैच में 150 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने रोहित के साथ 229 रन की साझेदारी की.

  • Rohit Sharma said "The chat with Jaiswal in the middle was letting him know that he belongs here, my job was to keep telling him that he has done all the hard yards, it's just about enjoying. Don't worry about the results, just enjoy your time & results will flow". pic.twitter.com/edz3uVFr7I

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहला टेस्ट एक पारी और 141 रन से जीतने के बाद रोहित ने कहा, 'वह प्रतिभाशाली है और उसने पहले भी हमें दिखाया है कि वह इस स्तर पर खेलने के लिये तैयार है. वह एक क्षण के लिये भी घबराया नहीं था. हमारी बातचीत में भी हमें उसे बस इतना ही कहना होता है कि तुम इस स्तर पर खेलने के काबिल हो'. उन्होंने कहा, 'इस मैच में हमने गेंदबाजी भी अच्छी की. उन्हें 150 रन पर आउट करने से ही हमने दबदबा बनाया. हम एक ही बार बल्लेबाजी करना चाहते थे इसलिये 400 के पार रन बनाकर गेंदबाजी के लिये उतरे और अच्छी गेंदबाजी की'.

  • Rohit Sharma said - "Yashasvi Jaiswal has got all the potential. He showed great temperament, skills and capability. He belonged here the way he played. He played amazingly well". pic.twitter.com/Gywxbk7N85

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 12 विकेट लिये जबकि रविंद्र जडेजा को पांच विकेट मिले. रोहित ने कहा,'नतीजे खुद गवाह हैं. इन दोनों को ज्यादा कुछ कहना नहीं होता. बस खुलकर खेलने की आजादी देनी होती है. इस तरह की पिचों पर उनके पास अपार अनुभव है. दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर अश्विन की गेंदबाजी जबर्दस्त थी'. नये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत जीत के साथ करने पर उन्होंने कहा, 'अच्छी शुरूआत हमेशा सुखद होती है. यह नया चक्र है और हम यहां जीत के इरादे से ही आये हैं'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Yashasvi Jaiswal डेब्यू टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर बोले, सफर लंबा रहा लेकिन अभी यह शुरूआत ही है

IND vs WI 1st Test : भारत की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत, अश्विन ने झटके 12 विकेट, जायसवाल ने जड़ा डेब्यू टेस्ट शतक

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

रोसीयू : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 171 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल की तारीफ करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह हमेशा से प्रतिभाशाली था और अब उसने बता दिया कि वह शीर्ष स्तर पर खेल सकता है. जायसवाल अपने पदार्पण मैच में 150 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने रोहित के साथ 229 रन की साझेदारी की.

  • Rohit Sharma said "The chat with Jaiswal in the middle was letting him know that he belongs here, my job was to keep telling him that he has done all the hard yards, it's just about enjoying. Don't worry about the results, just enjoy your time & results will flow". pic.twitter.com/edz3uVFr7I

    — Johns. (@CricCrazyJohns) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहला टेस्ट एक पारी और 141 रन से जीतने के बाद रोहित ने कहा, 'वह प्रतिभाशाली है और उसने पहले भी हमें दिखाया है कि वह इस स्तर पर खेलने के लिये तैयार है. वह एक क्षण के लिये भी घबराया नहीं था. हमारी बातचीत में भी हमें उसे बस इतना ही कहना होता है कि तुम इस स्तर पर खेलने के काबिल हो'. उन्होंने कहा, 'इस मैच में हमने गेंदबाजी भी अच्छी की. उन्हें 150 रन पर आउट करने से ही हमने दबदबा बनाया. हम एक ही बार बल्लेबाजी करना चाहते थे इसलिये 400 के पार रन बनाकर गेंदबाजी के लिये उतरे और अच्छी गेंदबाजी की'.

  • Rohit Sharma said - "Yashasvi Jaiswal has got all the potential. He showed great temperament, skills and capability. He belonged here the way he played. He played amazingly well". pic.twitter.com/Gywxbk7N85

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 12 विकेट लिये जबकि रविंद्र जडेजा को पांच विकेट मिले. रोहित ने कहा,'नतीजे खुद गवाह हैं. इन दोनों को ज्यादा कुछ कहना नहीं होता. बस खुलकर खेलने की आजादी देनी होती है. इस तरह की पिचों पर उनके पास अपार अनुभव है. दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर अश्विन की गेंदबाजी जबर्दस्त थी'. नये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरूआत जीत के साथ करने पर उन्होंने कहा, 'अच्छी शुरूआत हमेशा सुखद होती है. यह नया चक्र है और हम यहां जीत के इरादे से ही आये हैं'.

ये खबरें भी पढ़ें :-

Yashasvi Jaiswal डेब्यू टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर बोले, सफर लंबा रहा लेकिन अभी यह शुरूआत ही है

IND vs WI 1st Test : भारत की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत, अश्विन ने झटके 12 विकेट, जायसवाल ने जड़ा डेब्यू टेस्ट शतक

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.