हैदराबाद: सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के तूफानी अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 186 का स्कोर बनाया था, जवाब में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की.
इस शानदार जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. रोहित ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए ये कमाल किया. रोहित टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. कोहली की कप्तानी में भारत ने 32 टी20 मुकाबले अपने नाम किए थे और अब रोहित के नाम बतौर कप्तान 33 टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप की हार व ऑस्ट्रेलिया पर जीत के ये हैं 6 सबक, टी 20 वर्ल्ड कप 2022 जीतना हो तो देना होगा ध्यान
वहीं, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड भी मुश्किल में पड़ गया है. भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले जीतने के मामले में पहले नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी हैं. जिनकी कप्तानी में टीम 42 बार जीतने में सफल रही है, जिससे रोहित सिर्फ नौ मैच पीछे हैं.
भारतीय कप्तान के रूप में सबसे अधिक टी20 जीत
42 महेंद्र सिंह धोनी
33 रोहित शर्मा *
32 विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा रन चेज
202 रन भारत, राजकोट में- 2013
198 रन भारत, सिडनी में- 2016
195 रन भारत, सिडनी में- 2020
187 रन भारत, हैदराबाद में- 2022 *
184 रन पाकिस्तान, हरारे में- 2018
साल 2021 से टी20 में भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए
14 मैच खेले
13 जीते
1 हारा