नई दिल्ली : इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस मैच में रोहित ने शानदार पारी खेल कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इनमें एक रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने का था. रोहित शर्मा ने इस पारी में कुल 6 छक्के लगाए. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 142.11 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 81 रन बनाए. इन 6 छक्कों की मदद से रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकटे में सबसे तेज 550 छक्के जड़ने वाले विश्व पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा ने किसी एक टीम के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में कुल 121 छक्के लगा चुके हैं. जिसमें से वनडे में 84 टेस्ट में 16 और टी20 में 21 छ्क्के दर्ज हैं. रोहित ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ 88 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 68 छक्के ठोक चुके हैं.
-
Triple Treat 💥
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A quickfire half century from Captain Rohit Sharma, who’s looking in fine touch in the chase 👌#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/zNdFvUBp3s
">Triple Treat 💥
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
A quickfire half century from Captain Rohit Sharma, who’s looking in fine touch in the chase 👌#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/zNdFvUBp3sTriple Treat 💥
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
A quickfire half century from Captain Rohit Sharma, who’s looking in fine touch in the chase 👌#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 pic.twitter.com/zNdFvUBp3s
रोहित के तीन फॉर्मेट के छक्के
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 292 छक्के लगाए हैं. जबिक रोहित टेस्ट क्रिकेट में 77 और टी20 क्रिकेट में 182 छक्के लगा चुके हैं. हिटमैन ने कुल मिलाकर तीनों फॉर्मेट में 551 छक्के लगा चुके हैं. इसके साथ ही रोहित दुनियां के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित से आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल मौजूद हैं. गेल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर 553 छक्के लगा चुके हैं.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. भारत की टीम 353 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 49.4 ओवर में 286 रनों पर आउट हो गई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा और अंतिम मैच 66 रनों से जीत लिया है. तीन मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 से जीत ली है.