ETV Bharat / sports

आईपीएल 2024 में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार ऋषभ पंत, जमकर उठाएंगे इम्पैक्ट प्लेयर नियम का फायदा

दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वो टीम में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर अपनी जगह बना सकते हैं. दिल्ली उनको विकेटकीपिंग और फील्डिंग करने से दूर रखना चाहती है. इसलिए वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर सिर्फ बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ सकते हैं.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. उनके आईपीएल 2024 में खेलने की खबरें काफी समय पहले से ही आ रही हैं. अब आ रहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंत आईपीएल 2024 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल सकते हैं. वो मैच के दौरान प्लेइंग 11 का हिस्सा भले ही ना हों लेकिन वो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में जब-जब बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं तब-तब दिल्ली कैपिटल्स की टीम को उनकी मैदान पर बल्ले से जरूरत होगी.

ऋषभ पंत अभी विकेटकीपिंग करने के लिए शायद पूरी तरह से फिट नहीं हैं. विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर लगातार आपको बैठना पड़ता है और इसके साथ ही आपको लंबे-लंबे डाइव भी मैदान पर लगाने पड़ जाते हैं. ऐसे में पंत के लिए ये करना मुश्किल रह सकते हैं. इसको देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है.

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

दिल्ली उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग करने से बचाना चाहेगी तो उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में यूज कर सकती है. अगर ये खबर सही हुई तो पंत के फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी होगी. पंत के फैंस लगभग उन्हें मैदान पर खेलते देखने के लिए 1 साल से तरस रहे हैं. उनका कार एक्सीडेंट 31 दिसंबर 2022 को हुआ था.

उससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. वो देहरादुन में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और उन्हें कई अन्य गंभीर चोटें भी आईं थी. इस सबसे उभर कर अब पंत ने फिटनेस पाने के लिए जिम में पसीना बहाना शुरु कर दिया है. इसके साथ ही वो बल्लेबाजी का भी अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने अभी विकेटकीपिंग का अभ्यास शुरु नहीं किया है.

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने आईपीएल के 98 मुकाबलों की 97 पारियों में 1 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 2838 रन बनाए हैं. पंत का औसत 34.6 का और स्ट्राइकरेट 148 का रहा है. उन्होंने 2016 में दिल्ली के लिए अपना डेब्यू किया था तब से अब तक वो दिल्ली के साथ ही बने हुए हैं. वो दिल्ली के कप्तान भी हैं. उन्होंने 2023 का आईपीएल भी कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद मिस किया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंत जनवरी में होने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय टीम के लिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे इन 5 खिलाड़ियों का टूट सकता है रिकॉर्ड, जानिए कौन से 2 प्लेयर निकल सकते हैं आगे

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. उनके आईपीएल 2024 में खेलने की खबरें काफी समय पहले से ही आ रही हैं. अब आ रहीं ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंत आईपीएल 2024 में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल सकते हैं. वो मैच के दौरान प्लेइंग 11 का हिस्सा भले ही ना हों लेकिन वो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में जब-जब बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते हैं तब-तब दिल्ली कैपिटल्स की टीम को उनकी मैदान पर बल्ले से जरूरत होगी.

ऋषभ पंत अभी विकेटकीपिंग करने के लिए शायद पूरी तरह से फिट नहीं हैं. विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर लगातार आपको बैठना पड़ता है और इसके साथ ही आपको लंबे-लंबे डाइव भी मैदान पर लगाने पड़ जाते हैं. ऐसे में पंत के लिए ये करना मुश्किल रह सकते हैं. इसको देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर इस्तेमाल करने पर विचार कर रही है.

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

दिल्ली उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग करने से बचाना चाहेगी तो उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में यूज कर सकती है. अगर ये खबर सही हुई तो पंत के फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी होगी. पंत के फैंस लगभग उन्हें मैदान पर खेलते देखने के लिए 1 साल से तरस रहे हैं. उनका कार एक्सीडेंट 31 दिसंबर 2022 को हुआ था.

उससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. वो देहरादुन में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और उन्हें कई अन्य गंभीर चोटें भी आईं थी. इस सबसे उभर कर अब पंत ने फिटनेस पाने के लिए जिम में पसीना बहाना शुरु कर दिया है. इसके साथ ही वो बल्लेबाजी का भी अभ्यास कर रहे हैं. उन्होंने अभी विकेटकीपिंग का अभ्यास शुरु नहीं किया है.

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने आईपीएल के 98 मुकाबलों की 97 पारियों में 1 शतक और 15 अर्धशतकों की मदद से 2838 रन बनाए हैं. पंत का औसत 34.6 का और स्ट्राइकरेट 148 का रहा है. उन्होंने 2016 में दिल्ली के लिए अपना डेब्यू किया था तब से अब तक वो दिल्ली के साथ ही बने हुए हैं. वो दिल्ली के कप्तान भी हैं. उन्होंने 2023 का आईपीएल भी कार एक्सीडेंट में चोटिल होने के बाद मिस किया था. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंत जनवरी में होने वाली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय टीम के लिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे इन 5 खिलाड़ियों का टूट सकता है रिकॉर्ड, जानिए कौन से 2 प्लेयर निकल सकते हैं आगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.