नई दिल्ली : ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रुड़की में आज सुबह हादसे का शिकार हो गए. हादसे में पंत गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. पंत दिल्ली से जब रुड़की अपने घर जा रहे थे तब उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में कार बुरी तरह तहस-नहस हो गई है. उनके एक्सीडेंट के बाद पूरी क्रिकेट बिरादरी चिंतित है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही है.
इस हादसे में पंत को सिर, कमर और घुटने में गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें मैदान पर लौटने के लिए कम से कम 6-7 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है. पंत के पैर में फ्रैक्चर भी बताया जा रहा है. पंत हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गए थे. इस सीरीज के बाद पंत सीधे दुबई पहुंचे थे और वहां पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के साथ क्रिसमस पार्टी (Charismas Party) में शामिल हुए थे.
इस पार्टी की तस्वीर धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी (Sakshi Singh Dhoni) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें धोनी, साक्षी और पंत के साथ साक्षी भी नजर आ रही हैं. फोटो में कुल आठ लोग दिखाई दे रहे हैं. भारतीय टीम ने बांग्लादेश में आखिरी टेस्ट मैच 22 से 25 दिसंबर तक खेला था. आखिरी मैच में पंत ने 93 रन की बड़ी पारी खेली थी. उन्हें रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) भी जाना था लेकिन उससे पहले वो हादसे का शिकार हो गए.
इसे भी पढ़ें- प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषभ पंत के लिए की प्रार्थना, पेले के निधन पर जताया शोक
इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उनके स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की. प्रधानमंत्री ने लिखा है कि ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट से व्यथित हूं. में उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. बहरहाल उनके दर्दनाक हादसे में घायल होने से दुनियाभर के फैंस दुखी हैं.