ETV Bharat / sports

इंग्लैंड की रणनीति, सोच और संयोजन सभी कुछ गलत रहा : पोंटिंग

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने तीसेर एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार को लेकर बयान दिया है. पोंटिंग के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बहुत कुछ गलत था.

Ricky Ponting Statement  England strategy  England Cricket Team  Sports News  इंग्लैंड की रणनीति  सोच और संयोजन  एशेज टेस्ट  पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग
Ricky Ponting Statement
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 3:23 PM IST

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद कहा कि उसकी रणनीति, सोच और टीम संयोजन सभी कुछ गलत था.

पोंटिंग ने चैनल नाइन से कहा, उन्होंने ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में चयन को लेकर सही फैसले नहीं लिए. क्योंकि उनकी नजरें एडीलेड और मेलबर्न टेस्ट पर थी. उसके बाद एडीलेड और एमसीजी में भी हालात नहीं सुधरे.

यह भी पढ़ें: एशेज में इंग्लैंड के प्रदर्शन से शर्मसार पूर्व कप्तान कहा- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के आसपास भी नहीं है

उन्होंने कहा, शुरू ही से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुननी चाहिए और देखना चाहिए कि प्रदर्शन कैसा रहता है. ब्रिसबेन में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर रखना समझ से परे था. इसके साथ ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला भी अजीब था. ब्रिसबेन में इंग्लैंड ने मार्क वुड, क्रिस वोक्स और ओली रॉबिनसन को बेन स्टोक्स के साथ उतारा. एडीलेड में वुड को आराम दिया गया, जबकि वह अच्छी लय में थे.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने रूट के फैसले को बताया गलत

पोंटिंग ने कहा, इंग्लैंड की रणनीति, सोच और संयोजन सभी कुछ गलत था और इसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा. ब्रिसबेन में पहला मैच हारने के बाद से वे वापसी नहीं कर सके, क्योंकि उनकी रणनीति एडीलेड के लिए थी जहां भी वे हार गए.

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद कहा कि उसकी रणनीति, सोच और टीम संयोजन सभी कुछ गलत था.

पोंटिंग ने चैनल नाइन से कहा, उन्होंने ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में चयन को लेकर सही फैसले नहीं लिए. क्योंकि उनकी नजरें एडीलेड और मेलबर्न टेस्ट पर थी. उसके बाद एडीलेड और एमसीजी में भी हालात नहीं सुधरे.

यह भी पढ़ें: एशेज में इंग्लैंड के प्रदर्शन से शर्मसार पूर्व कप्तान कहा- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के आसपास भी नहीं है

उन्होंने कहा, शुरू ही से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम चुननी चाहिए और देखना चाहिए कि प्रदर्शन कैसा रहता है. ब्रिसबेन में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर रखना समझ से परे था. इसके साथ ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला भी अजीब था. ब्रिसबेन में इंग्लैंड ने मार्क वुड, क्रिस वोक्स और ओली रॉबिनसन को बेन स्टोक्स के साथ उतारा. एडीलेड में वुड को आराम दिया गया, जबकि वह अच्छी लय में थे.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने रूट के फैसले को बताया गलत

पोंटिंग ने कहा, इंग्लैंड की रणनीति, सोच और संयोजन सभी कुछ गलत था और इसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा. ब्रिसबेन में पहला मैच हारने के बाद से वे वापसी नहीं कर सके, क्योंकि उनकी रणनीति एडीलेड के लिए थी जहां भी वे हार गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.