ETV Bharat / sports

Indian Players Reunion : चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऋषभ पंत से मिला उनका गैंग, फोटोज सोशल मीडिया पर हुईं वायरल - युजवेंद्र चहल

भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ियों ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में रीयूनियन किया है. ऋषभ पंत द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गईं रीयूनियन की फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं.

Indian cricket Players Reunion
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का रीयूनियन
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 10:19 PM IST

बेंगलुरु : भारत के बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीते साल के अंत में हुए भीषण हादसा का शिकार हो गए थे, जो अब अपनी गंभीर चोटों से उबर रहे हैं. साथ ही साथी खिलाड़ी दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल भी अपनी जांघ की सर्जरी कराने के बाद रिकवरी करने में जुटे हुए हैं. दोनों इस समय नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में रिहैब में जुटे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई ने इस समय लंबी छुट्टी दे रखी है ऐसे में भारत के कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ रीयूनियन किया है. जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम से रीयूनियन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में सभी के चेहरों पर खुशी देखी जा सकती है. इन फोटोज में से कुछ में तेज गेंदबाज शार्दुल अपने मजाकिया स्वभाव के लिए मशहूर चहल का फनी तरीके से गला दबाते हुए नजर आ रहे हैं. पंत ने इन फोटोज को 'गिरोह के साथ रीयूनियन हमेशा मज़ेदार होता है' कैप्शन के साथ पोस्ट किया है. जिसपर चहल और राहुल ने हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है.

मजाकिया अंदाज में युजवेंद्र चहल का गला दबाते हुए शार्दुल ठाकुर
मजाकिया अंदाज में युजवेंद्र चहल का गला दबाते हुए शार्दुल ठाकुर

बता दें कि केएल राहुल और ऋषभ पंत अपनी चोटों से तेजी से उबर रहे हैं. दोनों के फैंस जल्द से जल्द उन्हें क्रिकेट के मैदान पर खेलता हुए देखना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत को अभी पूरी तरह से ठीक होने में 5-6 महीनों का समय और लग सकता है. हालांकि बीसीसीआई खूद भी चाहता है कि ऋषभ पंत वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएं, जिससे वो टीम इंडिया के लिए खेल सकें.

ये खबरें भी पढ़ें :-

बेंगलुरु : भारत के बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीते साल के अंत में हुए भीषण हादसा का शिकार हो गए थे, जो अब अपनी गंभीर चोटों से उबर रहे हैं. साथ ही साथी खिलाड़ी दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल भी अपनी जांघ की सर्जरी कराने के बाद रिकवरी करने में जुटे हुए हैं. दोनों इस समय नेशनल क्रिकेट अकेडमी (एनसीए) में रिहैब में जुटे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई ने इस समय लंबी छुट्टी दे रखी है ऐसे में भारत के कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत और केएल राहुल के साथ रीयूनियन किया है. जिनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम से रीयूनियन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में सभी के चेहरों पर खुशी देखी जा सकती है. इन फोटोज में से कुछ में तेज गेंदबाज शार्दुल अपने मजाकिया स्वभाव के लिए मशहूर चहल का फनी तरीके से गला दबाते हुए नजर आ रहे हैं. पंत ने इन फोटोज को 'गिरोह के साथ रीयूनियन हमेशा मज़ेदार होता है' कैप्शन के साथ पोस्ट किया है. जिसपर चहल और राहुल ने हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया है.

मजाकिया अंदाज में युजवेंद्र चहल का गला दबाते हुए शार्दुल ठाकुर
मजाकिया अंदाज में युजवेंद्र चहल का गला दबाते हुए शार्दुल ठाकुर

बता दें कि केएल राहुल और ऋषभ पंत अपनी चोटों से तेजी से उबर रहे हैं. दोनों के फैंस जल्द से जल्द उन्हें क्रिकेट के मैदान पर खेलता हुए देखना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो केएल राहुल 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत को अभी पूरी तरह से ठीक होने में 5-6 महीनों का समय और लग सकता है. हालांकि बीसीसीआई खूद भी चाहता है कि ऋषभ पंत वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से ठीक हो जाएं, जिससे वो टीम इंडिया के लिए खेल सकें.

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.