ETV Bharat / sports

Womens IPL Auction 2023 : आईपीएल में बजा पहाड़ की इन बेटियों का डंका, परिजनों ने इस तरह मनाया जश्न - स्नेह राणा

महिला आईपीएल 2023 के लिए मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया हुई. ऑक्शन में सबसे महंगी बोली का खिताब भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना के नाम रहा. उन्हें बेंगलुरू ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, हिमाचल की रेणुका को भी बेंगलुरू ने तीन गुना ज्यादा प्राइस पर खरीदा. जबकि उत्तराखंड की स्नेह राणा को गुजरात जायंट्स ने 75 लाख रुपए में खरीदा.

Womens IPL Auction 2023
महिला आईपीएल नीलामी 2023
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 7:26 PM IST

मुंबईः महिला आईपीएल के लिए सोमवार को 5 टीमों ने दुनियाभर के 400 से भी ज्यादा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई. ऑक्शन की शुरुआत स्मृति मंधाना के नाम से हुई है. उन्हें बेंगलुरू ने 3.4 करोड़ रुपए में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा है. ऑक्शन में हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर के नाम का भी डंका बजा. उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मची और आखिर में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. इस दौरान रेणुका सिंह के घर शिमला में जश्न का माहौल है. रेणुका के परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.

रेणुका इस समय दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. महिला आईपीएल ऑक्शन पर उनका केपटाउन से रिएक्शन भी आया. उन्होंने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि उन्हें आरसीबी ने लिया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्हें इस बात की भी खुशी है कि वह स्मृति मंधाना की टीम में हैं. बता दें कि साल 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता था. रेणुका ने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 11 विकेट झटके थे. कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने भी रेणुका ठाकुर की तारीफ की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा लेकिन रेणुका की स्विंग का तोड़ किसी के पास नहीं है.

हरलीन देओल गुजरात जाइंट्स टीम में शामिल
वहीं, हिमाचल की ही हरलीन देओल पर भी धनवर्षा हुई है. विमेंस आईपीएल की नीलामी में हरलीन देओल को गुजरात जाइंट्स ने 40 लाख रुपए की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपए ही था. चंडीगढ़ में जन्मीं हरलीन देओल घरेलू क्रिकेट हिमाचल प्रदेश की टीम से खेलती हैं. 7 वनडे और 21 टी20 मैच खेल चुकी हरलीन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करती हैं. दाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही वो पार्ट टाइम लेग स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं.

गुजरात जायंट्स टीम में उत्तराखंड की स्नेह राणा
वहीं, महिला आईपीएल में उत्तराखंड की स्नेह राणा को गुजरात जायंट्स ने 75 लाख रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. वहीं, स्नेह के घर देहरादून में उनके परिवार ने ऑक्शन देखा. इस दौरान जैसे ही गुजरात टीम ने स्नेह को खरीदा तो उनके परिजन नाचने लगे. बता दें कि स्नेह राणा आईसीसी महिला टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर है. हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में 21 रन देकर दो विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ेंः Womens IPL Auction 2023 : अबतक हुई नीलामी में मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी, यूपी वॉरियर्स ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को खरीदा

मुंबईः महिला आईपीएल के लिए सोमवार को 5 टीमों ने दुनियाभर के 400 से भी ज्यादा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई. ऑक्शन की शुरुआत स्मृति मंधाना के नाम से हुई है. उन्हें बेंगलुरू ने 3.4 करोड़ रुपए में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खरीदा है. ऑक्शन में हिमाचल की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर के नाम का भी डंका बजा. उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मची और आखिर में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. इस दौरान रेणुका सिंह के घर शिमला में जश्न का माहौल है. रेणुका के परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.

रेणुका इस समय दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. महिला आईपीएल ऑक्शन पर उनका केपटाउन से रिएक्शन भी आया. उन्होंने कहा कि वे बेहद खुश हैं कि उन्हें आरसीबी ने लिया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा उन्हें इस बात की भी खुशी है कि वह स्मृति मंधाना की टीम में हैं. बता दें कि साल 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने सिल्वर मेडल जीता था. रेणुका ने उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 11 विकेट झटके थे. कॉमनवेल्थ में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने भी रेणुका ठाकुर की तारीफ की थी. पीएम मोदी ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा लेकिन रेणुका की स्विंग का तोड़ किसी के पास नहीं है.

हरलीन देओल गुजरात जाइंट्स टीम में शामिल
वहीं, हिमाचल की ही हरलीन देओल पर भी धनवर्षा हुई है. विमेंस आईपीएल की नीलामी में हरलीन देओल को गुजरात जाइंट्स ने 40 लाख रुपए की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया है. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपए ही था. चंडीगढ़ में जन्मीं हरलीन देओल घरेलू क्रिकेट हिमाचल प्रदेश की टीम से खेलती हैं. 7 वनडे और 21 टी20 मैच खेल चुकी हरलीन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करती हैं. दाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही वो पार्ट टाइम लेग स्पिन गेंदबाजी भी करती हैं.

गुजरात जायंट्स टीम में उत्तराखंड की स्नेह राणा
वहीं, महिला आईपीएल में उत्तराखंड की स्नेह राणा को गुजरात जायंट्स ने 75 लाख रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. वहीं, स्नेह के घर देहरादून में उनके परिवार ने ऑक्शन देखा. इस दौरान जैसे ही गुजरात टीम ने स्नेह को खरीदा तो उनके परिजन नाचने लगे. बता दें कि स्नेह राणा आईसीसी महिला टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर है. हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में 21 रन देकर दो विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ेंः Womens IPL Auction 2023 : अबतक हुई नीलामी में मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी, यूपी वॉरियर्स ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को खरीदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.