ETV Bharat / sports

Ravindra Jadeja Record : जडेजा का बड़ा कारनामा, वनडे में 2000 रन और 200 विकेट का 'डबल' बनाने वाले दूसरे भारतीय बने

author img

By PTI

Published : Sep 15, 2023, 8:28 PM IST

बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मैच में भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. जडेजा ने वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए.

Ravindra Jadeja 200 ODIs wickets
रविंद्र जडेजा 200 वनडे विकेट

कोलंबो : भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 से अधिक रन और 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन गए हैं.

जडेजा के वनडे में 200 विकेट किए पूरे
जडेजा वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले अनिल कुंबले (337 विकेट), जवागल श्रीनाथ (315), अजित आगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (253) इस मुकाम पर पहुंचे थे.

अपना 182वां मैच खेल रहे जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान शमीम हुसैन को आउट करके वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए. क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम पर 2578 रन भी दर्ज हैं.

कपिल देव के क्लब में हुए शामिल
एशिया कप 2023 में अब तक छह विकेट अपने नाम करने वाले जडेजा, 1983 वनडे विश्व कप विजेता कप्तान और महान तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कपिल देव के बाद 2500 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

जडेजा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
34 वर्षीय जडेजा ने सात बार चार विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5-36 है, जो उन्होंने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के दौरान ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. जडेजा ने 67 टेस्ट में 275 विकेट और 64 टी20 में 51 विकेट भी लिए हैं.

  • •275 wickets & 2500+ runs in Tests.
    •200 wickets & 2500+ runs in ODIs.
    •51 wickets & almost 500 runs in T20I.

    Sir Ravindra Jadeja - One of the Greatest ever..!!! pic.twitter.com/vGgQuJINWg

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें :-

कोलंबो : भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 से अधिक रन और 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के 14वें क्रिकेटर बन गए हैं.

जडेजा के वनडे में 200 विकेट किए पूरे
जडेजा वनडे में 200 विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले अनिल कुंबले (337 विकेट), जवागल श्रीनाथ (315), अजित आगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (253) इस मुकाम पर पहुंचे थे.

अपना 182वां मैच खेल रहे जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान शमीम हुसैन को आउट करके वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए. क्रिकेट के इस प्रारूप में उनके नाम पर 2578 रन भी दर्ज हैं.

कपिल देव के क्लब में हुए शामिल
एशिया कप 2023 में अब तक छह विकेट अपने नाम करने वाले जडेजा, 1983 वनडे विश्व कप विजेता कप्तान और महान तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कपिल देव के बाद 2500 रन और 200 विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.

जडेजा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
34 वर्षीय जडेजा ने सात बार चार विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5-36 है, जो उन्होंने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के दौरान ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. जडेजा ने 67 टेस्ट में 275 विकेट और 64 टी20 में 51 विकेट भी लिए हैं.

  • •275 wickets & 2500+ runs in Tests.
    •200 wickets & 2500+ runs in ODIs.
    •51 wickets & almost 500 runs in T20I.

    Sir Ravindra Jadeja - One of the Greatest ever..!!! pic.twitter.com/vGgQuJINWg

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.