नई दिल्ली : भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के फैंस के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से ठीक पहले टीम में जगह दी गई है. अश्विन वनडे टीम से बाहर चल रहे थे और उन्हें एशिया कप 2023 की टीम में भी शामिल नहीं किया गया था. बीसीसीआई ने वैसे तो वर्ल्ड के लिए भारत के पोविजनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है लेकिन उनके पास अभी भी 27 सितंबर तक अपने स्क्वाड में बदलाव करने का मौका है.
-
Coming 🆙 next 👉 #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) September 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Here are the #TeamIndia squads for the IDFC First Bank three-match ODI series against Australia 🙌 pic.twitter.com/Jl7bLEz2tK
">Coming 🆙 next 👉 #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) September 18, 2023
Here are the #TeamIndia squads for the IDFC First Bank three-match ODI series against Australia 🙌 pic.twitter.com/Jl7bLEz2tKComing 🆙 next 👉 #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) September 18, 2023
Here are the #TeamIndia squads for the IDFC First Bank three-match ODI series against Australia 🙌 pic.twitter.com/Jl7bLEz2tK
ऐसे में अचानक से अश्विन का टीम में आना इशारा करता है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ चयनकर्ताओं के साथ उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करने का मन बना चुके हैं, जिसके चलते अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में मौका दिया गया है. अश्विन 22 सितंबर को होने वाले पहले मैच में मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. अश्विन टीम के सीनियर खिलाड़ी है और उन्हें भारतीय पिचों पर गेंद को स्पिन कराने का अच्छा खासा अनुभव हैं. वर्ल्ड के लिए भारत की जिस टीम का ऐलान हुआ है उसमें किसी भी ऑफ स्पिनर को जगह नहीं दी गई है. ऐसे में अश्विन के पास अब वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने का सुनेहरा मौका होगा.
अश्विन को मिल सकता है वर्ल्ड कप का टिकट
वनडे वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है. यहां की पिचों पर स्पिनर्स का हमेशा से बोलबाला रहता है. एशिया कप 2023 के फाइनल से पहले स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं. इस समय वो एनसीए में अपनी चोट की रिकवरी के लिए मौजूद हैं. एशिया कप 2023 के फाइनल में अक्षर की जगह टीम में वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया था. अब अश्विन के टीम में वापस आने से भारत के पास दो ऑफ स्पिनर हो जाऐंगे. अक्षर अगर चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हो जाते हैं तो अश्विन और सुंदर में से किसी एक को टीम में जगह दी जा सकती हैं. ऐसे में अश्विन कप्तान रोहित शर्मा की पहली पसंद हो सकते हैं. रोहित कह भी चुके हैं कि अश्विन उनकी वर्ल्ड कप प्लानिंग का हिस्सा हैं.
अश्विन का दमदार प्रदर्शन
रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए अब तक 113 वनडे मैचों की 111 पारियों में 151 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकनॉमी 4.49 का रहा है. अश्विन का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट 25 रन देकर रहा है. इसके अलावा अश्विन के नाम वनडे मैचों की 63 पारियों में 707 रन भी दर्ज हैं. वहीं सुंदर की बात करें तो उन्होंने 17 वनडे मैचों में 16 विकेट हासिल की हैं और 1 अर्धशतक के साथ 233 रन बनाए हैं.